CM Yogi Adityanath In UP Assembly : देश में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत तेज हो गया है। इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। कोई महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता रहा तो कोई कह रहा है कि संगम का पानी नहाने योग्य नहीं है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगम का जल स्नान करने लायक है और आचमन करने भी योग्य है।
फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “त्रिवेणी के पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। संगम और उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है और पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। आज की रिपोर्ट के अनुसार संगम के पास BOD की मात्रा 3 से कम है और घुलित ऑक्सीजन 8-9 के आसपास है। इसका मतलब है कि संगम का पानी न केवल नहाने के लिए बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है। फेकल कोलीफॉर्म बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सीवेज लीकेज और जानवरों का मल, लेकिन प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा मानकों के अनुसार 2,500 MPN प्रति 100 ml से कम है। इसका मतलब है कि महाकुंभ को बदनाम करने के लिए झूठ बोला जा रहा है। NGT ने भी कहा है कि फेकल अपशिष्ट 2000 MPN प्रति 100 ml से कम था।
यह भी पढे़ं : ’50 नहीं 60 करोड़ लोग आए महाकुंभ’, भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज
#WATCH | Lucknow: On the faecal bacteria report, CM Yogi Adityanath says in the UP assembly, “Questions are being raised about the quality of the water (at Triveni)… All the pipes and the drains in and around Sangam have been taped and the water is being released only after… pic.twitter.com/8b4PGaDgSE
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 19, 2025
पहले दिन से महाकुंभ के खिलाफ विपक्ष : सीएम योगी
यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे (विपक्ष) पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ हैं। पिछले सत्र से महाकुंभ को लेकर चर्चा और तैयारियां चल रही थीं। हम योजनाओं पर चर्चा करते और आपके सुझाव लेते, लेकिन आपने सदन नहीं चलने दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा कि महाकुंभ पर पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसका इस्तेमाल कोई भी सभ्य समाज नहीं करेगा
#WATCH | Lucknow: In the UP assembly, CM Yogi Adityanath says, “They (Opposition) have been against the Maha Kumbh since day 1… In the last session, the discussions and preparations for the Maha Kumbh were underway… We would have discussed the plans and taken your… pic.twitter.com/a5pcNp33o0
— ANI (@ANI) February 19, 2025
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ने कुंभ को ‘फालतू’ कहा। सपा के दूसरे साथी ने कहा कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और टीएमसी नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिए। सीएम योगी ने कहा कि अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है तो हमारी सरकार उस अपराध को करती रहेगी
महाकुंभ भगदड़ पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ पर कहा कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन 5 करोड़ लोग थे। अगर 2 करोड़ लोग ज्यादा आएंगे तो वहां पर असुविधा होगी। एक दिन पहले ही जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी प्रतापगढ़ जनपदों में होल्डिंग एरिया बनाकर और पार्किंग एरिया देकर श्रद्धालुओं को रोका गया था। वहां पर 2 लाख बसों को रोका गया था यानी 2 करोड लोगों को। अधिकारियों ने इन जनपदों पर उत्कृष्ट कार्य किया।
यह भी पढे़ं : Uttar Pradesh: रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री में नया नियम! मकान मालिकों-किराएदरों पर क्या पड़ेगा असर?
CM ने बताया- श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाने से क्यों रोका?
उन्होंने आगे कहा कि हम भीड़ को देख रहे थे, पूरा प्रशासन एक-एक क्षण लगा रहा। 28 फरवरी की रात में ही हमने उन श्रद्धालुओं को रोकने का काम किया। 29 फरवरी की रात में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिससे 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई और 36 श्रद्धालु स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए। 30 में से 29 की पहचान की गई। 6 स्नान हुए, उसमें तीन अमृत स्नान हुए, जिसमें सभी अखाड़ों ने भाग लिया था।