---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘आचमन के साथ नहाने लायक भी है संगम का पानी’, महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

CM Yogi Adityanath In UP Assembly : सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम करना अपराध है तो ये सरकार उस अपराध को करती रहेगी।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 19, 2025 16:26
CM Yogi
विपक्ष पर बरसे सीएम योगी।

CM Yogi Adityanath In UP Assembly : देश में यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत तेज हो गया है। इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। कोई महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता रहा तो कोई कह रहा है कि संगम का पानी नहाने योग्य नहीं है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगम का जल स्नान करने लायक है और आचमन करने भी योग्य है।

फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “त्रिवेणी के पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। संगम और उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है और पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। आज की रिपोर्ट के अनुसार संगम के पास BOD की मात्रा 3 से कम है और घुलित ऑक्सीजन 8-9 के आसपास है। इसका मतलब है कि संगम का पानी न केवल नहाने के लिए बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है। फेकल कोलीफॉर्म बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सीवेज लीकेज और जानवरों का मल, लेकिन प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा मानकों के अनुसार 2,500 MPN प्रति 100 ml से कम है। इसका मतलब है कि महाकुंभ को बदनाम करने के लिए झूठ बोला जा रहा है। NGT ने भी कहा है कि फेकल अपशिष्ट 2000 MPN प्रति 100 ml से कम था।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ’50 नहीं 60 करोड़ लोग आए महाकुंभ’, भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

पहले दिन से महाकुंभ के खिलाफ विपक्ष : सीएम योगी

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे (विपक्ष) पहले दिन से ही महाकुंभ के खिलाफ हैं। पिछले सत्र से महाकुंभ को लेकर चर्चा और तैयारियां चल रही थीं। हम योजनाओं पर चर्चा करते और आपके सुझाव लेते, लेकिन आपने सदन नहीं चलने दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूछा कि महाकुंभ पर पैसा खर्च करने की क्या जरूरत थी। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिसका इस्तेमाल कोई भी सभ्य समाज नहीं करेगा

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ने कुंभ को ‘फालतू’ कहा। सपा के दूसरे साथी ने कहा कि महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी और टीएमसी नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिए। सीएम योगी ने कहा कि अगर सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है तो हमारी सरकार उस अपराध को करती रहेगी

महाकुंभ भगदड़ पर क्या बोले मुख्यमंत्री?

सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ पर कहा कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन 5 करोड़ लोग थे। अगर 2 करोड़ लोग ज्यादा आएंगे तो वहां पर असुविधा होगी। एक दिन पहले ही जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी प्रतापगढ़ जनपदों में होल्डिंग एरिया बनाकर और पार्किंग एरिया देकर श्रद्धालुओं को रोका गया था। वहां पर 2 लाख बसों को रोका गया था यानी 2 करोड लोगों को। अधिकारियों ने इन जनपदों पर उत्कृष्ट कार्य किया।

क्या अश्लील विडियो प्रसारित करने के लिए यू-ट्यूब पर भी एक्शन होना चाहिए?

View Results

यह भी पढे़ं : Uttar Pradesh: रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री में नया नियम! मकान मालिकों-किराएदरों पर क्या पड़ेगा असर?

CM ने बताया- श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाने से क्यों रोका?

उन्होंने आगे कहा कि हम भीड़ को देख रहे थे, पूरा प्रशासन एक-एक क्षण लगा रहा। 28 फरवरी की रात में ही हमने उन श्रद्धालुओं को रोकने का काम किया। 29 फरवरी की रात में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, जिससे 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई और 36 श्रद्धालु स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए। 30 में से 29 की पहचान की गई। 6 स्नान हुए, उसमें तीन अमृत स्नान हुए, जिसमें सभी अखाड़ों ने भाग लिया था।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 19, 2025 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें