UP CM Yogi Adityanath Statement On Gorakhpur BJP MP Ravi Kishan : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मजाकिया अंदाज में बीजेपी सांसद रवि किशन पर तंज कसा। उन्होंने गोरखपुर महोत्सव 2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जनता से महाकुंभ आने की अपील की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि रवि किशन के झांसे में मत आना और उन्हें जमीन के लिए 20 लाख रुपये से ज्यादा मत देना।
सीएम योगी ने लोगों से कहा कि रवि किशन की तरह मोह-माया में मत पड़िए। वे अपनी जमीन से संबंधित बात कर रहे थे, जिसके दाम 20 लाख रुपये से बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गए। बीजेपी सांसद सिर्फ अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए ऐसी बात कह रहे हैं, लेकिन लोगों को उनके झांसे में नहीं आना चाहिए। अगर किसी को उनकी जमीन खरीदनी है तो उन्हें 20 लाख रुपये से ज्यादा मत दीजिएगा।
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: यूपी के सभी जिलों से चलेंगी सरकारी बसें, जो कराएंगी संगम स्नान, CM योगी की बड़ी सौगात
सीएम योगी ने महाकुंभ आने की अपील की
इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि 144 साल के बाद ऐसा शुभ मुहूर्त बना है, इसलिए सभी लोगों को प्रयागराज जाना चाहिए और वहां त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करना चाहिए। गोरखपुर के लोग भी महाकुंभ जरूर आएं। ट्रेनों और बसों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुबह जाना है और शाम को अपने घर लौट आना है। सीएम योगी ने आगे कहा कि इस महाकुंभ के जरिए देश-विदेश के लोगों को यूपी और भारत के बारे में जानने का मौका है।
यह भी पढ़ें : किसी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना सही नहीं… CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
पहले भी रवि किशन पर कटाक्ष कर चुके हैं सीएम योगी
आपको बता दें कि इससे पहले भी रवि किशन पर सीएम योगी कटाक्ष कर चुके हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में रामगढ़ ताल के किनारे बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ करते हुए कहा था कि लोग अपने परिवार के साथ इस रेस्टोरेंट पर ललीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं। अगर रवि किशन चाहेंगे तो वे 200 से 300 लोगों को मुफ्त में भोजन करा सकते हैं, क्योंकि बगल में उनका घर है। जब सुविधा नहीं थी तो बहाना था, लेकिन अब कोई बहाना नहीं चलेगा।