Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पहले स्मार्ट अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल का निर्माण स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत हुआ है, जहां मरीजों को बेहद सस्ता इलाज मिलेगा। कैंसर, कार्डियक और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने झांसी के पहले स्मार्ट अस्पताल का उद्घाटन किया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बना अस्पताल जिले में शुरू हुआ है। मैं इसके लिए झांसी की जनता को बधाई देता हूं।
200 बेड के इस अस्पताल में हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। उनकी सरकार PPP मोड पर अस्पतालों का निर्माण करवा रही है। मुझे यहां अंतरिक्ष संग्रहालय देखने का अवसर भी मिला है। इस संग्रहालय ने उद्घाटन के बाद 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है। बता दें कि आरटीओ ऑफिस के पास पीपीपी मॉडल के तहत बनाए गए इस स्मार्ट अस्पताल में मरीजों के सभी प्रकार के पैथोलॉजी टेस्ट बेहद सस्ते दामों पर होंगे। प्राइवेट अस्पतालों में जिस दर पर जांच होती है, उससे एक चौथाई दामों पर यहां मरीज जांच करवा सकेंगे।
#WATCH Jhansi: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, “… I have inaugurated the first smart hospital of Jhansi… Today it has been inaugurated in Jhansi under the Smart City Mission. I congratulate the people of Jhansi for this. I got the opportunity to see the… https://t.co/yJEUrl2PuN pic.twitter.com/GDrSkCtLVn
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2025
जेनेरिक दवाएं मिलेंगी सस्ती
मान लीजिए कि बाहर अगर सीटी स्कैन के लिए 1 हजार रुपये वसूले जाते हैं तो यहां सिर्फ 250 रुपये में ये जांच होगी। अगर किसी मरीज को बाहर एमआरआई करवाने के लिए 1200 रुपये देने पड़ते हैं तो यहां ये सुविधा 300 रुपये में मिलेगी। वहीं, ब्लड शुगर की जांच सिर्फ 18 रुपये में होगी, अल्ट्रासाउंड के लिए मात्र 150 रुपये चार्ज किए जाएंगे। जेनेरिक दवाएं 50 फीसदी तक सस्ती मिलेंगी।
योजनाओं का मिलेगा लाभ
इस अस्पताल में कैंसर, कार्डियक जैसी बीमारियों का इलाज केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित की गई दरों पर किया जाएगा। वहीं, यहां मरीज आयुष्मान कार्ड और दूसरी सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे। गौरतलब है कि झांसी में धरोहरों को संरक्षित करने के लिए स्मार्ट सिटी योजना चल रही है, जिसके तहत इनक्यूबेशन सेंटरों का निर्माण करवाया जा रहा है। शहर के रानी महल और परकोटे की दरवाजों के सुंदरीकरण का काम भी पूरा हो चुका है।