---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दीपोत्सव पर निषाद और मलिन बस्ती में दीपावली मनाएंगे मुख्यमंत्री योगी, 400 लोगों के साथ करेंगे फलाहार

अयोध्या में नौवें दीपोत्सव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए निषाद और मलिन बस्तियों में जाकर दिवाली का पर्व मनाएंगे. रामलला और हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद वे अभिरामदास नगर और देवकली में स्थानीय लोगों के साथ दीप जलाएंगे, फलाहार करेंगे और बच्चों को उपहार वितरित करेंगे. यह कार्यक्रम संदेश देता है कि प्रभु श्रीराम की नगरी में कोई भी दीपक बुझा न रहे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 18, 2025 22:48
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

नौवां दीपोत्सव इस बार अयोध्या के इतिहास में एक नई सामाजिक परंपरा जोड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि दीपोत्सव के अगले दिन वे निषाद और मलिन बस्ती के परिवारों के बीच जाकर उनके साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम इस संदेश के साथ आयोजित किया जा रहा है कि प्रभु श्रीराम की नगरी में किसी भी घर का दीपक बुझा न रहे.

हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री

दीपोत्सव के मुख्य दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन-पूजन करेंगे, उसके बाद रामलला के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री भगवान श्रीराम से प्रदेश की समृद्धि, शांति और लोकमंगल की कामना करेंगे. इसके पश्चात वे अयोध्या के प्रमुख संतों और मठ-महंतों से भेंटकर आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे व कारसेवक भी जाएंगे.

---विज्ञापन---

निषाद बस्ती में फलाहार और दीप प्रज्वलन

रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वार्ड संख्या एक के अभिरामदास नगर (निषाद बस्ती) जाएंगे, जहां वे स्थानीय परिवारों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक रूप से फलाहार करेंगे और लगभग 400 लोगों के साथ दीप जलाकर सामूहिक उत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री निषाद परिवारों के घर जाकर दीप प्रज्वलित करेंगे, बच्चों को मिठाइयां और ट्रॉफियां वितरित करेंगे, तथा कुछ वरिष्ठ नागरिकों से संवाद कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं देंगे.

मलिन बस्ती देवकली में बच्चों संग मनाएंगे दिवाली

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वार्ड देवकली की मलिन बस्ती पहुंचेंगे, जहां वे बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे और उनके साथ दीप जलाकर दिवाली की खुशियां साझा करेंगे. मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों के बीच समरसता और सहभागिता का सशक्त संदेश देगा.

---विज्ञापन---

प्रशासन ने की चाक-चौबंद तैयारियां

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस विशेष कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बस्तियों में सुरक्षा, स्वच्छता, रोशनी और सजावट के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर निगम, विद्युत विभाग और सफाई कर्मी लगातार सक्रिय हैं. जहां-जहां मुख्यमंत्री का भ्रमण प्रस्तावित है, वहां सड़कों की मरम्मत, दीपों की सजावट और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम संग दीपोत्सव मनाने को वनटांगियों में छाई बेकरारी, बोले- बाबा के नाते ही हम मना रहे जंगल में मंगल

अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम दीपोत्सव की उस मूल भावना को जीवंत करता है, जिसमें हर वर्ग, हर बस्ती और हर व्यक्ति को शामिल करने का संकल्प निहित है. मुख्यमंत्री का उद्देश्य स्पष्ट है दीपोत्सव सिर्फ अयोध्या की झिलमिलाती सड़कों तक सीमित न रहे, बल्कि हर बस्ती, हर घर तक उसका प्रकाश पहुंचे.

First published on: Oct 18, 2025 10:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.