उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि सरकार तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। यमुनोत्री धाम की यात्रा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक धामी ने कहा कि हम हर पहलू से स्थिति पर नजर रख रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चार धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यमुनोत्री धाम की यात्रा अन्य धामों की तुलना में थोड़ी अधिक चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए हम एक मास्टर प्लान बनाने पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:‘क्या अगले लोकसभा चुनाव…’, असदुद्दीन ओवैसी ने जाति जनगणना को लेकर केंद्र के सामने उठाए ये सवाल
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक धामी ने कहा कि 2014 के बाद से तीर्थयात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चारों धामों पर किए गए कार्यों को जाता है। 2014 के बाद से तीर्थयात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस बार चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे। इस बीच तीर्थयात्रियों ने सरकार की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है।
कल श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से भेंट कर उनके अनुभवों को जानने का अवसर मिला। श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा मार्ग पर सरकार की व्यवस्थाओं पर जताया गया संतोष और विश्वास, हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। pic.twitter.com/DFj6V6M2vm
---विज्ञापन---— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 1, 2025
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रा की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। धामी ने कहा कि सरकार प्रत्येक श्रद्धालु के सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आध्यात्मिक रूप से परिपूर्ण अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान उन्हें श्रद्धालुओं से मिलने और उनके अनुभवों के बारे में जानने का अवसर मिला है। यात्रा मार्ग पर सरकार ने समुचित इंतजाम किए हैं।
अक्षय तृतीया के मौके पर पहुंचे सीएम
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए आस्था और भक्ति का प्रतीक है। बता दें कि सीएम धामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचे थे। दोनों धामों के कपाट खुल चुके हैं। बुधवार को चार धाम यात्रा 2025 शुरू हो चुकी है। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
यह भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी सरकार के फैसले पर क्या बोले दिग्गज?