केदारनाथ धाम के बाद आज बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। रविवार सुबह 6 बजे सेना के बैंड की मधुर धुनों के साथ कपाट खोले गए हैं। इस दौरान हर तरफ जय बद्रीनाथ के नारों लगाते श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। यह मंदिर अब मई से लेकर नवंबर तक लोगों के लिए खुला रहेगा। वहीं, शीतकाल में मंदिर को बंद रखा जाता है, उस दौरान भगवान की पूजा का आयोजन जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में किया जाता है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले। वहीं, 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए थे। इसी के साथ अब चारों धाम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जा चुके हैं।
6 बजे खुले कपाट
कपाट खुलने से पहले ही वहां पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। इसके लिए सुबह 4 बजे मंदिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी मंदिर परिक्रमा में मौजूद रहे। इसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर श्री कुबेर जी दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश करने का समय था।, जिसके बाद 5 बजे सुबह खास अतिथि, रावल, धर्माधिकारी, वेदपाठी, हक-हकूकधारी, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मंदिर में पहुंचे। उसके आधे घंटे बाद द्वार पूजन शुरू करना तय किया गया। सभी विधि-विधान के साथ 6 बजे कपाट खोल दिए गए। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
#WATCH | उत्तराखंड: सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले। pic.twitter.com/eHm9UVfA41
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
---विज्ञापन---
फूलों की बारिश
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं। वे बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पहले 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय सीएम धामी वहां मौजूद रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
#WATCH | उत्तराखंड: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते ही आज श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है। pic.twitter.com/xt884TLqEb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2025
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में फ्री वाई-फाई सुविधा से श्रद्धालुओं में उत्साह, परिजनों को भी करा रहे दर्शन