---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

2 मई से केदारनाथ और 4 मई से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, ऐसे करें पूजा के लिए बुकिंग

चार धाम यात्रा 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर है। केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु मंदिर समिति की वेबसाइट पर जाकर 30 जून 2025 तक की पूजा बुकिंग कर सकते हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari
Updated: Apr 10, 2025 18:29
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अमित रतूड़ी/हरिद्वार

चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। ऐसे में इन दोनों धामों में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। मंदिर समिति ने इस बारे में जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि श्रद्धालु मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर पूजाओं की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा 30 जून 2025 तक के लिए उपलब्ध है। विशेष बात यह है कि पूजाओं के शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

केदारनाथ में होगी इन पूजाओं की बुकिंग

---विज्ञापन---

बद्रीनाथ में पूजाओं की बुकिंग

पूजाओं की दरें मंदिर समिति की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से सुविधाजनक तरीके से पूजाएं बुक कर सकते हैं। वहीं इंटरनेट कोऑर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार, अब तक बद्रीनाथ धाम के लिए 30% और केदारनाथ धाम के लिए 20% पूजाएं ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह सेवा सफल साबित हो रही है और वेबसाइट पर लगातार संपर्क किया जा रहा है।

किस राज्य के लोगों ने कराए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन?

उत्तराखंड में हिंदू धर्म के चार प्रमुख तीर्थस्थल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री  स्थित हैं। यहां जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट के अनुसार, अब तक देशभर से 14,54,532 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। सबसे अधिक पंजीकरण महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से हुए हैं।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, टिकट बुकिंग के नाम पर कैसे ठगी को अंजाम दे रहे जालसाज?

कब खुलेंगे कपाट?

यमुनोत्री धाम: 30 अप्रैल 2025

गंगोत्री धाम: 30 अप्रैल 2025

केदारनाथ धाम: 2 मई 2025

बद्रीनाथ धाम: 4 मई 2025

First published on: Apr 10, 2025 05:56 PM

संबंधित खबरें