Char Dham Yatra 2023: ऋषिकेश से निशा कुमार की रिपोर्टः उत्तराखंड में चल रही विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। अभी तक लगभग 15 लाख 60 हजार भक्तों ने चार धामों के दर्शन किए हैं। इतना ही नहीं ये संख्या लगातार बढ़ रही है।
खराब मौसम के कारण रोकी थी यात्रा
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों से राज्य का मौसम खराब चल रहा था, जिसके चलते केदारनाथ धाम की यात्रा को 25 मई तक के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब मौसम ने भक्तों का साथ देना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने चारों धामों की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से शुरू कर दिया है।
ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में पहुंच रही यात्रियों की भीड़
ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में कई राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। भक्तों ने चार धाम यात्रा पर जाने के लिए ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए भक्तों ने ट्रांजिट कैंप में डेरा डाल दिया है। यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए लोग अपने-अपने नंबरों का इंतजार कर रहे हैं।
रोजाना पहुंच रहे इतने यात्री
इस संबंध में ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप प्रभारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि चार धामों में प्रतिदिन करीब 60 हजार तीर्थ यात्री जा रहे हैं। जबकि केदारनाथ धाम के लिए रोजाना 20 हजार यात्री पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यमुनोत्री के लिए 10 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार और बद्रीनाथ के लिए जाने वाले 17 हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन यहां पहुंच रहे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा में ये लोग तैनात
उन्होंने बताया कि मौसम साफ है, इसलिए यात्रियों के लिए चार धामों की यात्रा पूरी तरह से खोल दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है, जो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात हैं।