Char Dham Yatra 2023: रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश से निशा कुमार की रिपोर्ट: बाबा केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को डंडों से पीटने वाले घोड़े खच्चर संचालकों खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पर्यटकों ने घोड़े की पिटाई लगाने का विरोध किया था। इस पर घोड़ों के मालिक भड़क गए और तीर्थयात्रियों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी थी।
केदारनाथ यात्रा पर गई थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक, बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने आई तनुका पौंडार निवासी महिपालपुर दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग में पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया है कि वह 10 जून 2023 को गौरीकुंड से बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रही थीं। इसी दौरान भीमबली पुल के पास एक घोड़ा जमीन पर गिरा हुआ था, जिसकी हालत गंभीर थी।
घायल घोड़े की मदद करना पड़ा भारी
घोड़े की हालत को देखकर उसने आसपास लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी कोई मदद नहीं की। इस दौरान वहां एक व्यक्ति अन्य घोड़ों को पीट रहा था, जिसका मैंने विरोध किया। इसी बीच कई घोड़ा संचालक वहां पहुंचे और उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। लाठी डंडों से उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही उन्हें तत्काल उत्तराखंड से बाहर जाने की बात कही गई।
आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
तनुका पौंडार ने बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद वापस लौटने पर 12 जून को कोतवाली सोनप्रयाग में की थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच घोड़ा संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित सिंह, संतोष कुमार, रोहित कुमार, गौतम निवासी रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मारपीट में एक नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी का घोड़ा संचालन लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।