---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम बनने पर ऐसे मजबूर करता था छांगुर बाबा, पीड़िता ने किया काले कारनामे का पर्दाफाश

Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश के छांगुर अवैध धर्मांतरण रैकेट की पीड़िता सामने आई है। इस पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा कैसे हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम बनाता था। अगर कोई लड़की उसकी गिरफ्त से भाग जाए तो वह उसे ब्लैकमेल करता था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 14, 2025 16:02
Changur Baba Case (2)
लड़कियों को मजबूर करता था छांगुर बाबा (News24 GFX)

Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश के छांगुर अवैध धर्मांतरण रैकेट के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पहले से ही आरोपी छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन यूपी एटीएस की रिमांड में हैं। वहीं, आज इस मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है। रिमांड के दौरान एटीएस छांगुर और नीतू से पूछताछ कर रही है। इस कई छांगुर धर्मांतरण रैकेट को लेकर कई खुलासे हुए हैं। इसी छांगुर धर्मांतरण रैकेट की एक पीड़िता सामने आई, जिसने इस पूरे रैकेट के काले कारनामे का पर्दाफाश कर दिया है।

पीड़िता के पिता को दिखाया अश्लील वीडियो

ANI को दिए एक इंटरव्यू में छांगुर धर्मांतरण रैकेट की पीड़िता ने बताया कि वह 3 महीने बाद भागकर अपने घर पहुंची है। लड़की ने बताया कि मिराज नाम का एक व्यक्ति उसके घर पहुंचा। यहां मिराज ने पीड़िता के पिता को उसकी और दूसरी लड़कियों की अश्लील वीडियो दिखाई। जब पीड़िता के पिता ने मिराज को ये वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने इसके लिए पीड़ित के पिता के सामने एक मांग रखी। मिराज ने पीड़ित के पिता से उनकी छोटी बेटी की शादी खुद से कराने की शर्त रखी। मिराज ने कहा कि अगर ये शर्त मानी जाती है तो वह वीडियो डिलीट कर देगा।

---विज्ञापन---

ऐसे हुई मिराज की मौत

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने मिराज की शर्त नहीं मानी और उसके सिर पर रॉड से मार दिया। इस वार से मिराज की मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसके पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता के अनुसार मिराज के परिवार का तालुक समाजवादी पार्टी से था।

यह भी पढ़ें: ‘स्कूलों में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु…’ बम की धमकी वाले ईमेल पर सामने आया दिल्ली पुलिस का बयान

और बढ़ गई हैं धमकियां

पीड़िता ने कहा कि मिराज परिवार के लोग कई और मुसलमानों के साथ आते हैं। ये लोग उसे और उसके भाई को अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद उन्हें मिलने वाली धमकियां और बढ़ गई हैं। उसके माता-पिता को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने यह भी बताया कि अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड निकाला जाए तो उसका पर्दाफाश हो सकता है।

First published on: Jul 14, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें