Chaitra Navratri 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) ने इस नवरात्र (Chaitra Navratri 2023) पर प्रदेश के सभी जिलों को एक नई सौगात दी है।
सरकार ने नवरात्र के दौरान सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवरात्र के मौके पर अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती पाठ आयोजित करें। इसके लिए सरकार की ओर हर जिले को एक-एक लाख रुपया दिया जाएगा।
सभी शक्तिपीठों पर होगा आयोजन
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार नवरात्र के दौरान प्रदेश की सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन कराएगी। ये आयोजन जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः मूलांक 2, 4, 6 को धन लाभ तो जिद और जल्दीबाजी से इन्हें होगा बचना
सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश जारी
सरकार के आधिकारिक प्रेस बयान के अनुसार राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को जारी कर दिए गए हैं।
जिलों को दिए जाएंगे एक-एक लाख रुपये
बयान के अनुसार यूपी सरकार आयोजन के लिए सभी जिलों को एक-एक लाख रुपये देगी। हालांकि सरकार ने भी सभी से (विशेष रूप से महिलाओं से) कार्यक्रमों का हिस्सा बनने का आग्रह किया। बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इनमें माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है।