---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘पूरी मेहनत और लगन से करूंगा काम’, मायावती ने फिर से दी बड़ी जिम्मेदारी तो बोले आकाश आनंद

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी है, इसके बाद आकाश आनंद ने कहा है कि पूरे तन-मन-धन से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी लगन एवं मेहनत से काम करूंगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 1, 2025 13:40
Akash Anand
आकाश आनंद को बसपा सुप्रीमों ने बड़ी जिम्मेदारी (फोटो सोर्स-ANI)

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को दोबारा पार्टी में शामिल कराया और अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने आकाश आनंद को संगठन में चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। पार्टी में दोबारा वापसी के करीब चार महीने बाद आकाश आनंद को यह जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी में बड़ी और अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश आनंद ने कहा है कि पूरे तन-मन-धन से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी लगन एवं मेहनत से काम करूंगा।

चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त होने के बाद आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने के लिए मैं बहनजी (मायावती) का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मैं उनके मार्गदर्शन एवं निर्देशों के अनुरूप, पूरे तन-मन-धन से परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी लगन एवं मेहनत से काम करूंगा।” आकाश आनंद ने आगे लिखा कि मैं अपने सभी साथी पार्टी सदस्यों और नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

---विज्ञापन---

आकाश आनंद को मायावती ने अपरिपक्व बताते हुए पार्टी और संगठन से बाहर कर दिया था। इसके बाद आकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी थी, जिसके बाद 13 अप्रैल को उन्हें पार्टी में फिर से शामिल कर लिया गया। आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को एक विवादास्पद ट्वीट और मतभेदों के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

बसपा में हुए फेरबदल में मायावती ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को नहीं हटाया है, जबकि बसपा में बेहद कद्दावर माने जाने वाले रामजी गौतम का डिमोशन हुआ है। बसपा में अभी तक केवल तीन राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है। आकाश आनंद बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में घटे हिंदू, बढ़ी मुस्लिम आबादी, न्यायिक आयोग की रिपोर्ट से खुलासा

वहीं मायावती ने यह भी कहा कि “देश में, खासकर राजनीतिक स्वार्थ के कारण, राजनीति का गिरता हुआ स्तर अति-दुखद एवं चिंतनीय है। देश की उच्च सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं व विशेषकर राजनीति में उच्च पदों पर बैठे लोगों के बारे में जिस प्रकार की अभद्र, अशोभनीय, अमर्यादित व असंसदीय टिप्पणियां आदि सार्वजनिक तौर पर करके उनकी व देश की छवि को धूमिल करने के जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह अति-दुखद व चिंतनीय है। बिहार में जो कुछ भी देखने व सुनने को मिला है, वह देश की चिंता को बढ़ाने वाला है। जबकि हमारी पार्टी शुरू से ही ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के अंबेडकरवादी सिद्धांत और नीति पर आयरन दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पार्टी व सरकार चलाने का साहस दिखाने वाली पार्टी है, और किसी भी प्रकार की दूषित व जहरीली राजनीति के खिलाफ है।”

First published on: Aug 30, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.