Breaking News: उत्तर प्रदेश (UP News) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में पटाखे बनाते समय विस्फोट हो गया। इसके बाद पूरा मकान धराशायी हो गया। हादसे में अब तक 5 लोगों के मरने की सूचना है। प्रशासन की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी है। पहले चार लोगों की मौत की बात सामने आई थी।
पूरा मकान जमीन में मिल गया
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर की बताई जा रही है। बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान तेज धमाके के साथ पूरा घर ढह गया। स्थानीय लोगों की मानें तो पहले आसपास के लोगों को लगा कि घर में सिलेंडर फटा है।
Uttar Pradesh | Four people dead in an explosion in the Devipur area of Bulandshahr
We received information about an explosion in a house in a field. We immediately reached the spot and recovered 4 bodies. An investigation is underway to find the cause of the explosion: Chandra… pic.twitter.com/YZTzHvSsMH
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2023
शवों के उड़ गए चीथड़े
बुलंदशहर के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हमें देवीपुर इलाके में एक खेत में एक घर में विस्फोट की सूचना मिली थी। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और 5 शव बरामद किए। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना वीभत्स था कि शवों के चीथड़े उड़ गए।
आसपास के खेतों में बिखरे शवों के टुकड़े
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि जिस जगह पर घर था, उसका नामोनिशान मिट गया। लोगों ने बताया कि हादसे में मरने वालों में से सिर्फ एक ही शव पूरा बचा था। इसके अलावा सभी शवों के टुकड़े आसपास के खेतों में बिखरे पड़े मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खेतों से शवों के टुकड़ों को बीना।
घर की पहचान के लिए लेखपाल को बुलाया
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मामले की हर बिंदू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घर के बारे में जानकारी लेने के लिए लेखपाल को भी मौके पर बुलाया गया है।