---विज्ञापन---

पहलवानों के यौन शोषण में घिरे बृजभूषण 2024 में हरियाणा से चुनाव लड़ने को तैयार; दावा-लोग दे रहे न्यौता

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh: पहलवानों के यौन शोषण में घिरे भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP MP) और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पार्टी के मिशन 2024 में विजय सारथी बनने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, वह उत्तर प्रदेश से निकलकर एक पैराशूटिये उम्मीदवार के रूप में हरियाणा से चुनाव लड़ने की तमन्ना रखते हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 14, 2023 19:40
Share :

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh, गोंडा: पहलवानों के यौन शोषण में घिरे भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP MP) और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पार्टी के मिशन 2024 में विजय सारथी बनने के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं, वह उत्तर प्रदेश से निकलकर एक पैराशूटिये उम्मीदवार के रूप में हरियाणा से चुनाव लड़ने की तमन्ना रखते हैं। भाजपा सांसद ने यह दावा खुद ही किया है। उनके इस दावे पर गौर करें तो लोग उन्हें हरियाणा से चुनव लड़ने का न्यौता दे रहे हैं।

  • 7 महिला पहलवानों ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, जमानत पर चल रहे हैं भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह

यहां बता देना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसी साल जनवरी में वह उस वक्त अचानक चर्चा में आ गए, जब 7 महिला पहलवानों ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों में से एक पहलवान नाबालिग है। अप्रैल के अंत में दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई तो यह मामला दोबारा तूल पकड़ गया। हालांकि पॉक्सो एक्ट में दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को क्लीनचिट दे चुकी है। इस मामले में पहली बार 18 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए तो उन कोर्ट ने अतंरिम जमानत मंजूर कर दी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का गीतकार के रूप में डेब्यू, YOUTUBE पर ‘Garbo’ सॉन्ग को चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज

अब एक बार फिर बृजभूषण शरण सिंह सुर्खियों में हैं और इस बार इसकी वजह राजनीति है। बीते दिन सामाजिक समरसता सम्मेलन के मंच से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर नीति का विरोध किया। इसी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल के जवाव में बृजभूषण ने हरियाणा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर डाली। सम्मेलन के मंच से बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मुझे हरियाणा से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है। वहां से विशेषकर जाट समाज से यह आमंत्रण आता है। लोग मिलते हैं और कहते हैं कि आप हरियाणा से चुनाव लड़िए, हम आपको अपने यहां से चुनाव जिताएंगे। अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो हम वहां से चुनाव जरूर लड़ेंगे’।

---विज्ञापन---

और पढ़ें: जानें कौन हैं रघुनंदन कामथ जो कुल्फी बेचते-बेचते बने करोड़पति, 300 करोड़ का करोबार, दुनिया कहती है आइसक्रीम मैन?

बृजभूषण शरण सिंह के इस दावे के बाद राजनैतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा जंतर-मंतर पर धरने का नेतृत्व करने वाले पहलवानों में तीन पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा के ही रहने वाले हैं। ऐसे में यह तो वक्त ही बताएगा कि इस दावे की रंगत क्या होती है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 14, 2023 07:38 PM
संबंधित खबरें