---विज्ञापन---

Watch Video: प्रधानमंत्री मोदी का गीतकार के रूप में डेब्यू, YOUTUBE पर ‘Garbo’ सॉन्ग को चंद मिनटों में मिले लाखों व्यूज

Watch Video Narendra Modi Debut As Lyricist Garbo Song On YouTube: गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसकी तारीफ की और पीएम मोदी को प्रेरणादायक बताया।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 14, 2023 13:36
Share :
Watch Video PM Modi Debut As Lyricist Garbo Song On YouTube

Watch Video Narendra Modi Debut As Lyricist Garbo Song On YouTube: पीएम मोदी ने गीतकार के रूप में सफल डेब्यू किया है। शुक्रवार को यूट्यूब पर रिलीज पीएम मोदी के लिखे गानों को चंद मिनटों में लाखों व्यूज मिले हैं। पीएम मोदी के लिखे गए ‘गरबो’ सॉन्ग को तनिष्क बागची धुनों से सजाया है, जबकि ध्वनि भानुशाली ने इसे अपनी आवाज दी है। पीएम मोदी के गाने को जैकी भगनानी के ‘जेजस्ट म्यूजिक’ ने रिलीज किया है।

वीडियो को नवरात्र 2023 को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया है। वीडियो में महिलाएं गरबा खेलतीं नजर आ रहीं हैं। बता दें कि गरबा गुजरात का प्रमुख नृत्य कला है।

---विज्ञापन---

गाना रिलीज होने के बाद सिंगर ध्वनि भानुशाली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- नरेंद्र मोदी जी, आपका लिखा गाना मुझे और म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची को काफी पसंद आया। हम इस पर एक सॉन्ग बनाना चाहते थे। अब @Jjust_Music ने हमारे इस सपने को सच कर दिया है। सिंगर ध्वनि के पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने लिखा कि सुंदर प्रस्तुति के लिए आपको, तनिष्क बागची और @Jjust_Music की पूरी टीम को धन्यवाद।

कंगना रनौत बोलीं- ये प्रेरणादायक

गरबो सॉन्ग पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी का गाना बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि चाहे अटलजी की कविता हो या फिर नरेंद्र मोदी की। दोनों हमारे मन तक पहुंचता है।

आप भी यहां देखें ‘गरबो’ गाना

 

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 14, 2023 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें