Bijnor fake inspector arrested: यूपी के बिजनौर में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को पकड़ा है। यह नकली दरोगा लंबे समय से वाहन जांच के बहाने चालकों से पैसे ऐंठ रहा था। कई दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी। आरोपी की पहचान सेंटी के रूप में हुई है, पुलिस के अनुसार उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने से पता चला कि वह पहले भी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है।
दरोगा की परीक्षा में फेल हो गया था
पुलिस के अनुसार सेंटी ने बताया कि उसने यूपी पुलिस में दरोगा, होमगार्ड में भर्ती होने के लिए कई बार प्रयास किया। लेकिन हर बार उसके हाथ नाकामयाबी ही लगी। उसने सड़क पर देखा कि लोग वर्दी पहनें पुलिसकर्मियों से कितना डरते हैं। जिसके बाद उसने पैसे कमाने के लालच में पहले पुलिस की वर्दी खरीदी फिर उसे पहनकर सड़क पर अवैध उगाही करने लगा।
वाहन जब्त करने की देता था धमकी
पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी कि पुलिस की वर्दी पहनकर एक शख्स बिजनौर इलाके में वाहन जांच कर रहा है। वह खुद को यूपी पुलिस में दरोगा बताता है। वह चालकों को कागजों में कुछ न कुछ कमी निकालकर जेल में बंद करने और वाहन जब्त करने की धमकी देता है। जब लोग विरोध करते हैं तो उनसे पैसे लेकर उन्हें छोड़ देता है। जिसके बाद सेंटी को पकड़ा गया है।
पूछताछ में कबूल किया अपना गुनाह
पुलिस के अनुसार पीड़ितों ने बताया आरोपी अकेला रहता है, वाहन जांच के दौरान उसके साथ कोई पुलिस पार्टी नहीं रहती है। पुलिस के अनुसार जिन जगहों पर उसने वाहन चालकों से पैसे लिए उस रूट के सीसीटीवी खंगाले गए। जिसके बाद फर्जी दरोगा को योजनाबद्ध से पकड़ा जा सका। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि बेरोजगारी और पैसों के लालच में वह ऐसा करता था।