---विज्ञापन---

पटना में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा शख्स, पूछताछ में सामने आई ये बड़ी बात

Bihar News: बिहार में पटना पुलिस ने दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव से पहले भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक गैस एजेंट के पास से विदेशी शराब की खेप बरामद की है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बैग में भरकर ले जा रहा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 29, 2022 18:42
Share :

Bihar News: बिहार में पटना पुलिस ने दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव से पहले भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक गैस एजेंट के पास से विदेशी शराब की खेप बरामद की है। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है।

बैग में भरकर ले जा रहा था शराब

जानकारी के मुताबिक बिहार में नगर निगम चुनाव में दूसरे चरण के मतदान होने वाला है। पटना पुलिस ने इससे पहले एक गैस एजेंट के पास से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब जब्त की है। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह बैग में शराब की खेप भरकर ले जा रहा था।

---विज्ञापन---

बिहार में शराब पर है पूर्ण प्रतिबंध

बिहार में जहां शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है, वहीं माफिया लगातार पटना और राज्य के अन्य हिस्सों में शराब की खेप लाने की कोशिश कर रहे हैं। अवैध रूप से लाई गई शराब की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति ने उसे खेप लेने के लिए भेजा था।

इलाके में चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी

इसके बदले में उसे 500 रुपये मिलने थे, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में पत्रकार नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पटना में दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस कई इलाकों में चेकिंग कर रही थी। ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां न चल रही हों।

---विज्ञापन---

शराब से बिहार में हुईं कई मौतें

पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने एक बाइक सवार को बैग में अंग्रेजी शराब की खेप के साथ पकड़ा। वहीं पुलिस अब ब्रांडेड शराब की सप्लाई करने वाले को पकड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले बिहार में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत हुई थी। इन मौतों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में जवाब भी दिया था, जिसके बाद राज्य में काफी राजनीतिक हलचल हुई थी।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 29, 2022 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें