---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida: 7200000 की गाड़ी, 1 दिन पहले ही मिला था नंबर, बिल्डर की लापरवाही से हुई ‘कबाड़’

Uttar Pradesh Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में एक बड़ी घटना सामने आई है। बिल्डर की लारवाही के चलते प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नई बीएमडब्लू कार पर गिर गया है। घटना में कार का सनरूफ चकनाचूर हो गया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 5, 2025 18:04
Bmw Car
Bmw Car

Uttar Pradesh Greater Noida West (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में बिल्डर की लापरवाही के चलते 72 लाख रुपए कीमत की बीएमडब्ल्यू कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। मौके पर एओए के उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पांचवीं मंजिल से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर कार पर गिरा था, जिससे गाड़ी का सनरूफ चकनाचूर हो गया। कार मालिक ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।

मंगलवार को आया था कार का नंबर

---विज्ञापन---

सोसायटी के एओए उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा के मुताबिक कार मालिक ए4 टावर के ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में 72 लाख रुपए कीमत की नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है। मंगलवार को ही कार का नंबर आया था। बुधवार सुबह कार ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी। तभी पांचवीं मंजिल से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर कार के ऊपर जा गिरा। घटना में कार का सनरूफ चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां से कोई शख्स नहीं गुजर रहा था। अगर ऐसा कुछ होता तो जान-माल की भी हानि हो सकती थी।

पुलिस से की शिकायत

---विज्ञापन---

एओए के मुताबिक, इस पूरी घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी। पुलिस ने बिल्डर से इस घटना को लेकर बात की है। बिल्डर से क्षतिग्रस्त कार का हर्जाना मांगा गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कार क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की गई है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोसायटी हैंडओवर की चल रही सुनवाई

सोसायटी के एओए अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि बिल्डर की लापरवाही से सोसायटी का बुरा हाल है। सोसायटी में दीवारों की मरम्मत, बेसमेंट की मरम्मत और लिफ्ट की मरम्मत की जानी है। सोसायटी टेकओवर और हैंडओवर की प्रक्रिया की शिकायत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के पास है। वहां इसकी सुनवाई चल रही है। सोसायटी के एओए एवं निवासी बेसब्री से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा उचित कार्रवाई का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि इस समस्या का हल हो सके ।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 05, 2025 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें