BHU students ruckus: उत्तरप्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार देर रात उग्र हुए हालात को मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत करवा दिया है. प्रोटोलियल बोर्ड के गार्ड द्वारा छात्र को पीटने के बाद बिरला छात्रावास के छात्र भड़क गए थे और उन्होंने तीन घंटे तक जमकर बवाल काटा. छात्रों ने जमकर पथराव किया, वहीं जवाबी कार्रवाई में प्रोटोलियल बोर्ड के गार्ड ने भी जमकर पत्थर चलाए. इस पत्थरबाजी में छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है. बीएचयू प्रशासन की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र हुए छात्रों को शांत करने की कोशिश की. प्रोटोलियल बोर्ड और छात्रों के बीच बातचीत के बाद मामला शांत हुआ.
एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि बीएचयू प्रशासन ने देर रात हालात बिगड़ने पर कॉल किया था, पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत करवा दिया है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि बवाल क्यों भड़का था तो एसीपी बोले ये यूनिवर्सिटी का इंटरनल मैटर है, यह बीएचयू प्रशासन अपने स्तर पर सुलझा लेगा.
लाठीचार्ज में 50 से ज्यादा छात्र हुए थे घायल
सुरक्षाकर्मियों के लाठीचार्ज में 50 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं. कुछ सुरक्षाकर्मियों को भी चोट लगी है. काशी तमिल संगमम टीम के स्वागत के लिए लगाए गए गमले तोड़ दिए गए और फ्लैक्स फाड़ दिए गए. बताया गया है कि बीएचयू परिसर में कल रात किसी बाहरी वाहन से एक छात्र को धक्का मार दिया और भाग गया , इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पहुंचे.
आरोप है कि वहां तैनात गार्ड ने उनसे दुर्व्यवहार किया इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा तो बिरला-बी और सी हॉस्टल से बड़ी संख्या में छात्र बाहर निकल आए.हाथों में रॉड-डंडे लेकर छात्रों ने सुरक्षा गार्डों को पीट दिया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया फिलहाल बीएचयू कैंपस में भारी सुरक्षा बल तैनात है माहौल शांत हो गया










