---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

BHU कैंपस बना जंग का मैदान, 3 घंटे तक भयंकर पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

BHU students ruckus: काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार देर रात उग्र हुए छात्रों ने जमकर बवाल काटा, यह बचाव बीएचयू में प्रोटोलियल बोर्ड के गार्ड द्वारा छात्र से बहस के दौरान पीटने के बाद शुरू हुआ था. गार्ड द्वारा छात्र की पिटाई के बाद छात्र उग्र हुए थे. छात्रों ने जमकर पथराव किया, वहीं जवाबी कार्रवाई में प्रोटोलियल बोर्ड के गार्ड ने भी जमकर पत्थर चलाए.

Author By: Aditya Author Published By : Vijay Jain Updated: Dec 3, 2025 08:06
bhu mein bawal

BHU students ruckus: उत्तरप्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार देर रात उग्र हुए हालात को मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत करवा दिया है. प्रोटोलियल बोर्ड के गार्ड द्वारा छात्र को पीटने के बाद बिरला छात्रावास के छात्र भड़क गए थे और उन्होंने तीन घंटे तक जमकर बवाल काटा. छात्रों ने जमकर पथराव किया, वहीं जवाबी कार्रवाई में प्रोटोलियल बोर्ड के गार्ड ने भी जमकर पत्थर चलाए. इस पत्थरबाजी में छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है. बीएचयू प्रशासन की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र हुए छात्रों को शांत करने की कोशिश की. प्रोटोलियल बोर्ड और छात्रों के बीच बातचीत के बाद मामला शांत हुआ.

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि बीएचयू प्रशासन ने देर रात हालात बिगड़ने पर कॉल किया था, पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत करवा दिया है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि बवाल क्यों भड़का था तो एसीपी बोले ये यूनिवर्सिटी का इंटरनल मैटर है, यह बीएचयू प्रशासन अपने स्तर पर सुझा लेगा.

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---
First published on: Dec 03, 2025 07:44 AM

BHU
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.