---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

भंगेल एलिवेटेड रोड अपडेट! बरौला में एक महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Noida Traffic Diversion: भंगेल एलिवेटेड रोड का काम 90 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। अगले महीने से इस रोड को खोलने का प्लान बनाया जा रहा है, लेकिन उससे पहले एक महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 2, 2025 10:35
Noida Traffic News

Noida Traffic Diversion: नोएडा प्राधिकरण ने बरौला क्रॉसिंग पर एक महीने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का ऐलान किया है। डायवर्जन लगाने का ऐलान भंगेल एलिवेटेड रोड पर चल रहा है काम है, क्योंकि यहां पर 50 मीटर लंबा स्टील गर्डर रखा जाएगा। इस गर्डर को एलिवेटेड रोड के भंगेल से बरौला की तरफ रखा जाएगा, जिससे चारों दिशाओं के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाना है। हालांकि, अभी तक नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपना डायवर्जन प्लान जारी नहीं किया है, जिसके जल्द ही जारी होने की संभावना है।

कहां लागू होगा डायवर्जन?

बरौला क्रॉसिंग पर सेक्टर 76 से नोएडा एक्सप्रेसवे के हाजीपुर अंडरपास और बॉटनिकल गार्डन से NSEZ की ओर जाने वाली गाड़ियां मिलती हैं। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के डिप्टी जनरल मैनेजर (Civil) विजय रावल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरौला से भंगेल तक विपरीत दिशा में पहले से ही एक गर्डर रखा गया है। अब जल्द ही भंगेल-बरौला की तरफ गर्डर रखा जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा का भंगेल एलिवेटेड रोड जल्द होगा शुरू, लाखों लोगों को जाम से मिलेगी राहत, सफर होगा सुहाना

इसके चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। जिसमें हाजीपुर अंडरपास से आने वाली गाड़ियों को सेक्टर 100 की इंटरनल सड़कों से सेक्टर 49 की ओर मोड़ा जाएगा। इसके इलावा, सेक्टर 76 से आने वाली गाड़ियों को भी इंटरनल सड़कों से मोड़ा जाएगा। यह डायवर्जन 31 मार्च तक जारी रहेगा।

---विज्ञापन---

रोड का कितना काम पूरा?

दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। जिसका अभी तक 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। इसको अप्रैल के पहले हफ्ते में खोलने की योजना बनाई जा रही है। इस रोड का मार्च के अंत तक काम पूरा करने का टारगेट तय किया गया है। इसमें अभी 6 से 7 गर्डर का काम बाकी है। इसके अलावा, रोड पर काली परत लगाने का काम भी किया जाना है। इस रोड के शुरू होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में के उन लोगों को जाम से राहत मिलेगी, जो भंगेल रूट पर सफर करते हैं।

ये भी पढ़ें: Noida वासियों को अच्छे दिनों से पहले झेलनी होगी परेशानी, गौर चौक पर अंडरपास का काम शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

First published on: Mar 02, 2025 10:35 AM

संबंधित खबरें