Seema Haider: रातोंरात सुर्खियों में आने वाली सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा के परिवार की माली हालत अब खस्ता हो गई है। सचिन के परिवार का कहना है कि मीडिया और एजेंसियो की जांच के चलते परिवार के लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं, इसलिए पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
अब सचिन मीणा के पिता का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सचिन के पिता नेत्रपाल आर्थिक तंगी से परेशान होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर और सचिन के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार का दावा है कि एक महीने से मजदूरी पर नहीं जाने के कारण परिवार पाई-पाई के लिए मोहताज हो गया है।
पहले किराने की दुकान पर करता था काम
बताया गया है कि सीमा हैदर के भारत आने से पहले सचिन रबूपुरा कस्बे में एक किराने की दुकान पर 11 हजार रुपये के वेतन पर नौकरी करता था। फिलहाल जब से सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ यहां आई है, तब से सचिन ने काम पर जाना बंद कर दिया है। उधर गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तारी से ही सचिन के पिता नेत्रपाल और बड़ा बेटा भी घर बैठा है।
एक महीने से कोई रोजगार न होने के कारण परिवार के सामने दिक्कतें शुरू हो गई हैं। पहले ही नेत्रपाल का 9 लोगों का परिवार था। अब इस परिवार में सीमा हैदर के साथ 4 बच्चे और जुड़ गए हैं। कुल मिलाकर अब परिवार में 14 सदस्य हैं, जिनके खाना पीने के लिए पैसों की आवश्यकता है।
पुलिस की जांच में फंसा परिवार
परिवार का कहना है कि मीडिया, पुलिस और एजेंसियों की जांच के चलते वक्त नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जहां भी जाते हैं, वहीं लोगों के सवाल शुरू हो जाते हैं। इस बीच किसान नेता स्वराज सिंह भी सचिन के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। परिवार का हालचाल जाना। सचिन के परिवार के मुताबिक, पुलिस की सख्ती के चलते किसी को भी कहीं भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।
सीमा के बारे में एक बात सामने आई है। आर्थिक तंगी से उभरने के लिए सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है। सीमा की योजना है कि इससे परिवार के लिए आर्थिक स्तर पर मदद करेगी।