---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ा फैसला, अब बंद होगा VIP पास, IIT रुड़की की टीम करेगी ऑडिट

Banke Bihari Mandir: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। अब मंदिर में VIP दर्शन की व्यवस्था समाप्त की जा रही है और आम श्रद्धालुओं को अधिक समय तक दर्शन की सुविधा मिलेगी। गर्मियों में 3 घंटे और सर्दियों में 2.5 घंटे अतिरिक्त दर्शन का समय मिलेगा। साथ ही मंदिर दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग की भी शुरुआत होगी, जिससे दूर बैठे लोग भी ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 12, 2025 15:37
Banke Bihari Mandir
बांके बिहारी मंदिर

Banke Bihari Mandir : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मंदिर के मौजूदा नियम, सुरक्षा, कतार और समय को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. मंदिर को लेकर फैसला लिया गया कि अब वीआईपी दर्शन, श्रद्धालुओं की लाइन, लाइव स्ट्रीमिंग समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. बैठक में लिए गए फैसले को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सीपी सिंह ने जानकारी दी है.

यह ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की चौथी बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार ने की थी. बैठक को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सीपी सिंह ने बताया कि श्री बांके बिहारी मंदिर के आंतरिक और बाहरी मामलों के प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में गोस्वामी समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ-साथ एसएसपी, नगर आयुक्त और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक सदस्य ने भाग लिया.

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि प्रमुख निर्णयों में भक्तों के लिए सुबह और शाम के दर्शन का समय बढ़ाना, अव्यवस्था पैदा करने वाले वीआईपी पास को बंद करना और परेशानी मुक्त दर्शन के लिए एक बेहतर कतार प्रणाली की योजना बनाना शामिल था. दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग को मंजूरी दी गई और आईआईटी रुड़की द्वारा मंदिर परिसर का एक संरचनात्मक ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया.

कहा जा रहा है कि मीटिंग में वीआईपी दर्शन के कल्चर को बंद करने का फैसला सहमति से लिया गया है, जल्दी ही बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन बंद होने जा रहा है. बैठक के दौरान दर्शन की टाइमिंग बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया है. गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं को तीन घंटे ज्यादा और सर्दियों के मौसम में ढाई घंटे से ज्यादा का समय ठाकुरजी के दर्शन के लिए मिलेगा. इसके साथ ही अब लाइव स्ट्रीमिंग भी शुरू की जाएगी, जिससे लोग घर बैठे भी बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: क्यों लगता है श्री बांके बिहारी में बार-बार पर्दा? 5 पॉइंट में जानें मंदिर से जुड़े रहस्य

बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा और सुरक्षागार्डों को लेकर इस बैठक में अहम फैसला लिया गया है. अभी तक बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा निजी गार्डों के हाथ में थी, लेकिन अब मंदिर की सुरक्षा में पूर्व सैनिकों या प्रसिद्ध सिक्योरिटी एजेंसी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही मंदिर के साथ-साथ परिसर की संरचना की जांच के लिए आईआईटी की टीम स्ट्रक्चरल ऑडिट करेगी.

First published on: Sep 12, 2025 03:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.