Bahraich Mass Murders: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक घर से 6 शव बरामद हुए हैं. मृतकों में एक महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. आरोप हैं कि किसान ने ही पत्नी, दोनों बेटियों और 2 अन्य बच्चों की हत्या की है. उसने ही घर में आग लगाई और सुसाइड कर ली. आग में सभी छह शव आधे जल गए हैं. पुलिस ने सभी 6 शव बरामद करके कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं हत्या और सुसाइड का केस दर्ज करके मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला, कैदी ने सिर पर मारी कैंची
फसल काटने के लिए बुलाए थे दोनों बच्चे
ग्रामीणों का कहना है कि किसान मौर्या के घर में लगी आग में जलकर उसके मवेशी भी मारे गए हैं और टैक्टर भी जलकर राख हो गया. मौर्या ने 2 बच्चों को लहसुन की कटाई का काम करने के लिए रखा था, जिसके लिए वह उन्हें पैसे भी देता था, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि उसने दोनों बच्चों की हत्या कर दी और शवों को कमरे में लॉक कर दिया. साथ ही अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को भी घर में लॉक करके आग लगा दी. फिर उसने सुसाइड कर ली. बता दें कि ग्रामीणों ने ही आग लगने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और अधजले शव बरामद किए.
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: 23 साल पुराने Triple Murder में 4 को उम्रकैद, अदालत ने कहा संगठित अपराध बर्दाश्त नहीं
पुलिस अब इन एंगल से कर रही है जांच
बता दें कि बइराइच पुलिस कई एंगल से केस की जांच कर रही है. पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिरी किसान ने फसल काटने के लिए बुलाए गए किसी दूसरे के बच्चों को क्यों मारा? उसने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को क्यों मारा? क्या तंत्र-मंत्र का मामला है, जिसके लिए किसानों ने पहले दोनों बच्चों की हत्या की और फिर उस अपराध को छिपाने के लिए पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी? पुलिस इस मामले में पारिवारिक विवाद का एंगल भी देख रही है.
खबर अपडेट हो रही है…