उत्तर प्रदेश के बहराइच में बड़ा हादसा हुआ है. थाना सुजौली के कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में बसे भारत के अंतिम गांव भरथापुर में यात्रियों से भरी एक नाव नदी में डूब गई. जिससे बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 8 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, नाव पर 22 लोग सवार थे. एक शव भी बरामद किया गया है.
बता दें कि भरथापुर गांव कतर्नियाघाट के घने जंगल व गेरुआ नदी के पार बसा हुआ है. इस गांव के लोग पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के खैरटिया गांव से कौड़ियाला नदी में नाव से आवागमन व खरीददारी करते हैं. इसे गांव के लोग सुविधाजनक मानते हैं.
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को गांव के करीब 22 लोग नाव पर सवार होकर खैरटिया गांव से भरथापुर गांव आ रहे थे. तभी शाम के समय गांव के करीब पहुचते ही नाव अनियंत्रित होकर कौड़ियाला नदी में डूब गई.
रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे में गांव के दो दर्जन लोग लापता है, जिनमें कुछ मेहमान भी बताए जा रहे हैं. घटना में चार लोगों को सुरक्षित बचाया गया है जिनमें गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार व हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: गजरौला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-डीसीएम और लोडर की भिडंत में 3 लोगों की मौत
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को बचाव अभियान के लिए तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. लापता लोगों की तलाश की कोशिश की जा रही है. रात होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि जवाब पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव में लगे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है.










