---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Bahraich Boat Accident: नाव हादसे में 2 शव बरामद, 6 का अभी भी कोई सुराग नहीं, पीड़ित परिवारों के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान

जनपद बहराइच स्थित सिंचाई विभाग कालोनी, मिहींपुरवा में कौड़ियाला नदी में हुई नाव दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की, इस नाव हादसे में आज 2 और शव बरामद किए है अभी भी 6 शव बरामद नही हुए है.

Author Written By: Akarsh Shukla Author Published By : Akarsh Shukla Updated: Nov 2, 2025 17:17

Bahraich Boat Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित मिहींपुरवा में कौड़ियाला नदी में बुधवार को हुए नाव हादसे में अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अभी भी 6 लोगों का कुछ पता नहीं चल सका है. रविवार को भी लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. सीएम योगी ने नाव दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से आज मुलाकात की और मुआवडे का ऐलान किया.

जमीन के लिए 21 करोड़ की धनराशि का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे में लापता आठ लोगों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि सरकार हर तरीके से आपके साथ है. उन्होंने एक माह के भीतर भरता पुर ग्राम में रहने वाले सभी ग्रामीणों को अन्य जगह पर जमीन देखकर उन्हें बसाने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने सभी को मुख्यमंत्री आवास देने व उनकी जमीनों को मुआवजा देने की बात कही है. इसके लिए 21 करोड़ 65 लाख की धनराशि भी अवमुक्त की गई है.

---विज्ञापन---

नाव पर 22 लोग थे सवार


गौरतलब है कि भरथापुर घाट पर हुए हादसे में 22 लोग नाव पर सवार थे, जो नाव पलटने के बाद नदी में गिर गए थे. हादसे वाले दिन 13 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि एक महिला का शव उसी दिन बरामद कर लिया गया था. हादसे में लापता आठ लोगों की तलाश के लिए पिछले 4 दिनों से रिस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें से 2 का शव बरामद कर लिया गया है और 6 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके बचने की संभावना अब ना के बराबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद उन्हें ढांढस बंधाया और मुआवजे की राशि का ऐलान किया. एनडीआरएफ की टीम अभी भी लापता लोगों की तलाश में नदी का चप्पा-चप्पा छान रही है.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 02, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.