---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अयोध्या में दूसरे प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी, जानें कहां बनी है आज स्थापित होने वाली मूर्तियां, कौन-कौन होगा शामिल?

अयोध्या स्थित राम जन्म भूमि मंदिर क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। मंदिर के प्रथम तल पर आज राम दरबार की स्थापना की जाएगी। मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय स्वयं जयपुर से मूर्तियां लेकर अयोध्या पहुंचे हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 23, 2025 11:54
Ayodhya Ram Mandir second Pran Pratishtha
Ayodhya Ram Mandir second Pran Pratishtha

अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। जानकारी के अनुसार 3 से 5 जुन के बीच मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बीच आज एकादशी के अवसर पर मंदिर में प्रथम तल पर स्थित राम दरबार में मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। मूर्तियां राजस्थानी पत्थर से बनी है। जोकि एक दिन पहले ही जयपुर से अयोध्या पहुंच चुकी है। इसके अलावा राम मंदिर के परकोटे में स्थित छ और सप्त मंडपम के सात मंदिरों में अलग-अलग मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान तीन जून से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा।

कहां पर हुआ मूर्तियों का निर्माण?

अनुष्ठान से पहले आज एकादशी के मौके पर रामदरबार और सप्त मंडपम मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। ट्रस्ट के अधिकारियों की मानें तो आज राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मूर्तियां पहले ही जयपुर से अयोध्या पहुंच की है। मूर्तियों का निर्माण मकराना के सफेद संगमरमर से किया गया है। इसमें भगवान श्रीराम और सीता सिंहासन पर विराजमान हैं। भरत और हनुमान जी श्रीराम के चरणों के पास बैठे हैं। वहीं लक्ष्मण और शत्रुघ्न भगवान राम के पीछे खड़े होकर चंवर डोलाकर उनकी सेवा करते नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः यमुना अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, 25 कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

अनुष्ठान समारोह में कौन होगा शामिल?

मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय स्वयं ये मूर्तियां लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि भगवान नर्वदेश्वर की स्थापना भी आज ही होगी। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 5 जून तक मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्य कार्यक्रम भी 5 जून को ही रखा गया है। परिसर में 7 अन्य मंदिर भी बनाए गए हैं उन मंदिरों के लिए भी धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। मिश्रा ने बताया कि अनुष्ठान में केंद्र और राज्य के विशिष्ट लोग शामिल नहीं होंगे। समारोह के लिए कई धार्मिक गुरुओं को आमंत्रित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुख्य मंदिर के निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। शेष निर्माण जैसे कि परकोटा, शेषावतार मंदिर सितंबर-अक्टूबर के बीच पूरे होंगे। बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, दनकौर में बनेगा इंडोर स्टेडियम

First published on: May 23, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें