रामनवमी के मौके पर आज देशभर में शोभायात्राएं निकाली गईं। इस बीच आज भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी रामनवमी के मौके पर सरयू के घाट पर 2 लाख दीये जलाए गए हैं। अयोध्या आज एक बार फिर दिवाली जैसी ही नजर आ रही है। चप्पे-चप्पे पर रोशनी है। करीब 5 लाख लोग आज अयोध्या में हैं। मंदिरों में शंखनाद हो रहे हैं। सरयू का तट दीपों की रोशनी से जगमग है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Sandhya aarti being performed at the Saryu Ghat in Ayodhya on the occasion of Ram Navami pic.twitter.com/5LLRizlgRC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 6, 2025
इससे पहले आज दोपहर 12 बजे राम मंदिर में श्रीराम लला का भव्य जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राममंदिर में आज एक बार फिर सूर्य की किरणों से भगवान राम का राजतिलक हुआ। इसके बाद सरयू के जल से ड्रोन के जरिए भगवान राम का विशेष अभिषेक हुआ, जोकि पूरे एक घंटे तक चला। इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार हुआ।
#WATCH | Uttar Pradesh: Sandhya aarti being performed at the Saryu Ghat in Ayodhya on the occasion of Ram Navami pic.twitter.com/YIWcXxJdPS
— ANI (@ANI) April 6, 2025
ये भी पढ़ेंः आगरा में ‘शाहजहां गार्डन’ का बदल सकता है नाम, मंत्री ने सीएम योगी को लिखा लेटर
भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी लाइन
राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी हैं। राम मंदिर परिसर में भक्तों की 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हाउसफुल जैसे हालात हैं। गर्मी को देखते हुए प्रशासन और रामजन्म भूमि ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। ट्रस्ट ने रामपथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और रामजन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए रेड कारपेट बिछाई है। इसके अलावा ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू जल छिड़का गया है।
ये भी पढ़ेंः ‘इथेनाॅल प्लांट से मिलेगी युवाओं को नौकरी’, सीएम योगी का रामनवमी पर बड़ा ऐलान