उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में सिलेंडर फटने से कई लोगों की मौत हो गई है. सिलेंडर में हुए धमाके से पूरा मकान जमींदोज हो गया है, घर का मलब दूर-दूर तक बिखर गया है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर लोग चौंक गए.
इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है. जानकारी मिलते ही प्रशासन से जुड़े बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा, “हमें एक विस्फोट के बाद छत गिरने की सूचना मिली. तलाशी अभियान जारी है. पांच लोगों की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह सिलेंडर या कुकर में विस्फोट के कारण हुआ है, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद, हम कारण के बारे में 100% निश्चित हो सकते हैं. हमें अभी तक यहां पटाखों के कोई सबूत नहीं मिले हैं, हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”
अयोध्या जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष पाठक ने बताया कि पांच लोगों को जलने और चोटिल अवस्था में यहां लाया गया, जिनमें तीन बच्चे और दो वयस्क शामिल हैं. सभी को मृत लाया गया था. ऐसे और भी लोग हैं जिन्हें अभी तक यहां नहीं लाया गया है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में सड़क किनारे खड़ी 2 स्कूटी में धमाका, जांच को लेकर क्या बोले पुलिस कमिश्नर
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक घर में हुए विस्फोट का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
अयोध्या में ब्लास्ट वाली जगह पर जब मलवे को हटाया जा रहा था, तब एक बार फिर से ब्लास्ट हुआ है. हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है.










