उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में सिलेंडर फटने से कई लोगों की मौत हो गई है. सिलेंडर में हुए धमाके से पूरा मकान जमींदोज हो गया है, घर का मलब दूर-दूर तक बिखर गया है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर लोग चौंक गए.
इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है. जानकारी मिलते ही प्रशासन से जुड़े बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
खबर अपडेट की जा रही है…