Atiq Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
अतीक अहमद और अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों को पुलिस और मीडियाकर्मियों के सामने गोली मारी गई। गोली मारने की वारदात कैमरे में कैद हो गई।
और पढ़िए – Bengal Teachers Recruitment Scam: टीएमसी विधायक जीबन कृष्णा साहा को CBI ने किया गिरफ्तार, अरेस्ट होने वाले तीसरे MLA
#WATCH उ.प्र.: प्रयागराज में पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदेश के सभी ज़िलों में सीआरपीसी की धारा-144 लागू की गई है।
कल अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। pic.twitter.com/kfKhO9u7yf
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
प्रयागराज जिला, जहां हत्या हुई, हाई अलर्ट पर है और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सहित अतिरिक्त बलों को आसपास के जिलों में तैनात किया गया है।
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल के लिए लाया गया था। इस दौरान दोनों भाई मीडिया को बाइट दे रहे थे। इसी दौरान तीन लोग मीडियाकर्मी के रूप में आए और उन पर गोली चला दी, जहां दोनों की मौत हो गई।
और पढ़िए – अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यूपी में छह साल में 183 मुठभेड़ों की भी जांच की…
हमलावर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI के हवाले से कहा, “गिरने से एक पत्रकार भी घायल हो गया और एक कांस्टेबल को गोली लग गई।”
उधर, घटना के ठीक बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई और मामले की जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन का भी निर्देश दिया।