Atiq Ashraf Murder: प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की खबर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी मीडिया में भी सुर्खियां बनी।
पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन, न्यूयार्क टाइम्स और द वॉशिंगटन पोस्ट में भी अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर खबरों प्रकाशित हुईं। सभी विदेशी मीडिया ने कहा है कि मीडिया कैमरों के सामने पूर्व नेता और उसके भाई की हत्या कर दी गई।
पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने लिखा ये
पाकिस्तान के डॉन ने अपनी खबर का शीर्षक, ‘पूर्व भारतीय राजनेता, भाई की टीवी पर लाइव गोली मारकर हत्या’ दिया है। खबर में लिखा है कि बंदूकधारियों ने पत्रकारों के रूप में पेश होते हुए एक पूर्व भारतीय संसद सदस्य और उनके भाई को टीवी कैमरों के सामने गोली मार दी। दोनों को हथकड़ी लगाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था।
डॉन ने अपनी खबर में आगे लिखा है, ’61 वर्षीय अतीक अहमद 2019 से जेल में बंद था और अपहरण का दोषी था। शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहा था, जब उसे और उसके भाई अशरफ को करीब से गोली मार दी गई। हत्या की लाइव तस्वीरें टेलीविजनों ने दिखाई हैं।
द वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अतीक-अशरफ की खबर
अमेरिका के ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी खबर का शीर्षक, ‘पूर्व भारतीय सांसद, भाई को टीवी पर लाइव गोली मारी’ दिया है। द वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में लिखा है कि अपहरण, हत्या और हमले के आरोपों का सामना करने वाले एक पूर्व भारतीय सांसद की उनके भाई के साथ एक नाटकीय हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसे भारत में टीवी पर लाइव देखा गया।
खबर में आगे लिखा है कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ शनिवार की रात एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पुलिस सुरक्षा में लाया गया था। तभी उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज शहर में पत्रकारों के रूप में तीन लोगों ने दोनों भाइयों को करीब से निशाना बनाया।
न्यूयॉर्क टाइम्स में भी अतीक बना सुर्खियां
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर का शीर्षक, ‘लाइव टीवी पर हत्या ने न्यायेत्तर हिंसा की ओर भारत के खिसकने की चेतावनी फिर से दे दी है’ दिया है। खबर में दिया है कि तीन अलग-अलग छापों में उत्तर प्रदेश राज्य में अधिकारियों ने उन चार आरोपियों को गोली मार दी, जिनमें राजनेता और माफिया का बेटा भी शामिल था। इसके अलावा और भी बहुत कुछ लिखा गया है।