Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को रविवार को कोर्ट पेश किया गया। जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया। एएनआई के अनुसार, अब तीनों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल भेजा गया है।
अतीक का बेटा अली भी है नैनी जेल में
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की नैनी सेंट्रल अतीक अहमद का बेटा अली अहमद भी बंद है। लिहाजा जिला प्रशासन और शासन स्तर से किसी भी प्रकार से आशंका और खतरे को देखते तीनों अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। भारी सुरक्षा के बीच तीनों को ले जाया गया है।
Uttar Pradesh | All three shooters of Atiq Ahmed, brother Ashraf Ahmed, Arun Maurya, Sunny Singh and Lavlesh Tiwari, were transferred to District Jail in Pratapgarh from Prayagraj jail.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2023
---विज्ञापन---
भाई, पिता और चाचा की मौत पर जेल में अली का हंगामा
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि असद के एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना के बाद से ही जेल में बंद अली अहमद हंगामा कर रहा है। इसी बीच पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या की भी खबर उस तक पहुंच गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जेल में रहते हुए काफी परेशान है। रिपोर्ट में इतना तक दावा किया गया है कि उसने खुद को चोट भी पहुंचाई है।
अतीक के खिलाफ 102 और अशरफ के खिलाफ 54 केस
वहीं दूसरी ओर एएनआई की ओर से बताया गया है कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के खिलाफ कुल 102 मुकदमे दर्ज किए गए, जबकि उसके भाई अशरफ अहमद के खिलाफ 54 मामले दर्ज किए गए। जबकि उसके परिवार में पत्नी, बेटे और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता भी उमेश पाल हत्याकांड में फरार है।