Haridwar News (पंकज कौशिक): अनुपम खेर अपने 70वें जन्मदिन को मनाने के लिए अपने मित्र अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे। जहां वह सबसे पहले हरिद्वार के हरीहर आश्रम पहुंचे। वहां पर उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने गौ पूजा करने के बाद परदेश्वर महादेव पर पूजा की। इस मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली उत्तराखंड में बनी फिल्म “तन्वी द ग्रेट” को लेकर भी अपने प्रशंसकों से फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्हें उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पूरा सहयोग मिला है।
हरिद्वार – फिल्म अभिनेता अनिल कपूर अनुपम खैर हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में दोनों अभिनेताओं ने पूजा-अर्चना की. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने शिव पूजा कराई.#Haridwar #bollywoodactor #AnilKapoor #AnupamKhair… pic.twitter.com/poGpdCYz2O
---विज्ञापन---— Lallu Ram (@lalluram_news) March 7, 2025
आचार्य अवधेशानंद गिरि ने दी शुभकामना
इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि ने अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का ब्रांड एंबेसडर बताया। वहीं, अनुपम खेर ने इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म “तन्वी द ग्रेट” के बारे में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में हर स्थान पर एक लोकेशन है, जिस कारण ही उन्होंने अपनी फिल्म उत्तराखंड में ही शूट की है। जिसमें उत्तराखंड सरकार का पूरा सहयोग और सब्सिडी मिली है।
आज मेरा जन्मदिन है! 70वाँ! जिस शख्स ने फ़िल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज़्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारो के रोल किए हों।उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! How age is just a number, I am the perfect example for it. Please send me your… pic.twitter.com/KuoXojmPuc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 7, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ
यही नहीं, उन्होंने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनका इसलिए प्रशंसा करता हूं क्योंकि वे देश के बारे में सोचते हैं। यह राष्ट्र धर्म है क्योंकि वे देश से प्यार करते हैं और जो देश को प्यार और देश की बात करेगा, हम उसको प्यार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से यह कहता आया हूं कि मैं भारत देश से 7 साल छोटा हूं क्योंकि मेरा जन्म देश की आजादी के 7 साल बाद हुआ। इसी तरह मैं और भारत देश दोनों एक साथ बड़े हुए हैं। हमने उस भारत को भी देखा है और आज जिस मुकाम पर भारत देश है, इसे भी देख रहे हैं। इसलिए हमारे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की जाती है।
जन्मदिन से एक दिन पहले माँ गंगा के आँचल में!! ❤️🙏🕉 pic.twitter.com/fYjPrIhZie
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 6, 2025
वहीं, इस दौरान अनिल कपूर ने कहा कि अनुपम खेर ने मुझे अपने जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार बुलाया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी दोस्ती को 35 से 40 साल हो गए हैं और हम सब एक परिवार का ही हिस्सा हैं और हमने एक साथ मिलकर कई फिल्में की हैं।
ये भी पढ़ें- Video: बसपा से निकाले आकाश आनंद को कांग्रेस से बड़ा ऑफर, उदित राज बोले- राहुल से मिलवाऊंगा