Unique Independence Day 2023 Celebration: देशभर मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में लाल किला पर हुए मुख्य आयोजन तिरंगा फहराया तो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले साल की तरह ही सरकारी आवास पर तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में प्रदेश के लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कई अहम ऐलान भी किए।
वहीं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अनोखी देशभक्ति देखने को मिली। यहां के एक सरकारी स्कूल में बाढ़ के चलते परिसर में भरे पानी के बीच शिक्षक ने तिरंगा फहरा कर सलामी ली। अब सोशल मीडिया पर लोग इस शिक्षक की देशभक्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरयू नदी में बाढ़ के चलते सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र का तिलवारी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में कई फीट तक पानी भर गया है। कमरे भी पानी से लबालब हैं। ऐसे में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन करीब-करीब रद था। इस बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक अनूप तिवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए तिरंगा फहराने की ठानी और पानी में उतर गए।
इसके बाद अनूप तिवारी ने 15 अगस्त को घुटनों तक पानी से लबालब स्कूल परिसर में उतरकर तिरंगा फहराया। वहीं, प्रधानाध्यापक का जज्बा देखकर अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी मौजूद रहकर उनका हौसला बढ़ाया। इस पर शिक्षक अनूप तिवारी ने बताया कि लबालब पानी में कीड़े के काटने का डर था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर हौसला पहले था और डर बाद में।
यहां पर बता दें कि बाराबंकी के स्थानीय निवासी शिक्षक अनूप तिवारी छात्र-छात्राओं के बीच भी लोकप्रिय हैं। वह अपने छात्रों को उम्दा तरीके से पढ़ाते हैं। इसके लिए ग्रामीण भी उनकी तारीफ करते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=NRYBTFTogi4
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Unique Independence Day 2023 Celebration: देशभर मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में लाल किला पर हुए मुख्य आयोजन तिरंगा फहराया तो उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले साल की तरह ही सरकारी आवास पर तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में प्रदेश के लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कई अहम ऐलान भी किए।
वहीं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अनोखी देशभक्ति देखने को मिली। यहां के एक सरकारी स्कूल में बाढ़ के चलते परिसर में भरे पानी के बीच शिक्षक ने तिरंगा फहरा कर सलामी ली। अब सोशल मीडिया पर लोग इस शिक्षक की देशभक्ति की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरयू नदी में बाढ़ के चलते सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र का तिलवारी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में कई फीट तक पानी भर गया है। कमरे भी पानी से लबालब हैं। ऐसे में स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन करीब-करीब रद था। इस बीच स्कूल के प्रधानाध्यापक अनूप तिवारी ने बड़ा फैसला लेते हुए तिरंगा फहराने की ठानी और पानी में उतर गए।
इसके बाद अनूप तिवारी ने 15 अगस्त को घुटनों तक पानी से लबालब स्कूल परिसर में उतरकर तिरंगा फहराया। वहीं, प्रधानाध्यापक का जज्बा देखकर अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने भी मौजूद रहकर उनका हौसला बढ़ाया। इस पर शिक्षक अनूप तिवारी ने बताया कि लबालब पानी में कीड़े के काटने का डर था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर हौसला पहले था और डर बाद में।
यहां पर बता दें कि बाराबंकी के स्थानीय निवासी शिक्षक अनूप तिवारी छात्र-छात्राओं के बीच भी लोकप्रिय हैं। वह अपने छात्रों को उम्दा तरीके से पढ़ाते हैं। इसके लिए ग्रामीण भी उनकी तारीफ करते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें