उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके के गांव मनोहरपुर कायस्थ से अपने होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। दोनों कासगंज रेलवे स्टेशन से फरार हुए हैं। पुलिस को लास्ट लोकेशन मिल गई है। राहुल के दोस्तों ने ही बाइक के जरिए दोनों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया था। पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर, ग्रामीणों ने महिला के बहिष्कार का फैसला लिया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों की वजह से उनका गांव चर्चा में है।
यह भी पढ़ें:Mansoon Update: मानसून इस साल कब आएगा, कितनी होगी बारिश? IMD ने दिया ये अपडेट
बच्चों के रिश्ते टूट रहे हैं। वे लोग गांव और शहर की बदनामी को बर्दाश्त नहीं कर सकते। 16 अप्रैल को गांव में बारात आनी थी। बेटी के हाथों में मेहंदी रच गई थी, लेकिन चंद दिन पहले ही लड़की की मां अपने होने वाले दामाद को लेकर फरार हो गई। महिला के पति जितेंद्र कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि अनीता अपने साथ साढ़े 3 लाख रुपये कैश और साढ़े 5 लाख के जेवर ले गई है। वह वापस दिलवाए जाएं। इसके अलावा पति ने अपनी पत्नी को वापस रखने की इच्छा भी जाहिर की है। इसके पीछे पति ने कुछ शर्तें रखी हैं।
#अलीगढ़-होने वाले दामाद के संग फुर्र हुई सास,बेटी के हाथ पीले करने की बजाय दामाद को प्रेमजाल में फसाकर हो गयी नौ दो ग्यारह,ब्याह के लिए जुटाई रकम और जेबरात भी ले गयी अम्मा,@aligarhpolice @wpl1090 @Uppolice @adgzoneagra pic.twitter.com/k8PZe1AD53
---विज्ञापन---— @Neetu singh Journalist (@Neetusi65667856) April 10, 2025
पहले माफी मांगनी होगी
महिला के पति जितेंद्र ने कहा कि पत्नी को पहले माफी मांगनी होगी। इसके बाद आगे की सोचूंगा। बाकी फैसला गांव के लोग करेंगे। मेरी शादी को 20 साल हो चुके हैं। कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। पिछले कुछ महीने से पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया था। मैं बार-बार थाने के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन पुलिस अभी तक दोनों का सुराग नहीं लगा सकी है। अगर मेरी पत्नी वापस आती है तो मैं उसे रखने को तैयार हूं, लेकिन फाइनल डिसीजन गांव के लोगों को लेना है। आगे जो भी करना है, वही लोग डिसाइड करेंगे।
कासगंज से खरीदे टिकट
वहीं, पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अलीगढ़ से कासगंज रेलवे स्टेशन गए थे। यहां से उत्तराखंड के रुद्रपुर के लिए टिकट लिए थे। पुलिस को कासगंज के अलावा दोनों की अलग-अलग लोकेशन मिली है। गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया कि राहुल ने अनीता पर जादू टोना किया। उसका पति इतने सालों से घर से बाहर रहता है, वह तब क्यों नहीं भागी? पूरा गांव परेशान है, दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:दामाद संग भागी ‘सास’ की बेटी की आज थी शादी; घर में सन्नाटा, आंखों में आंसू