आज जिस घर में शहनाई बजनी थी, बेटी की डोली उठनी थी… लेकिन इस सबसे पहले ही एक मां ने उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया। उसे कभी भी न भरने वाला जख्म दे दिया। सारे रिश्ते-नातों को कुचलकर वह अपने होने वाले दामाद को ही लेकर फरार हो गई। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कैश और जेवर लेकर फरार हुई अनीता और राहुल का जिक्र हर कोई कर रहा है। अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर इलाके के दादों गांव के राहुल की जमकर चर्चा हो रही है। मडराक निवासी जितेंद्र कुमार की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को होनी तय थी। शादी से पहले उसके होने वाले दूल्हे ने जो कांड किया, शिवानी शायद ही जिंदगीभर भूल पाए।
यह भी पढ़ें:दामाद संग भागी ‘सास’ की बेटी की आज थी शादी; घर में सन्नाटा, आंखों में आंसू
शिवानी ने शायद ही इसकी कल्पना की हो। उसके पिता का दर्द छलक उठा। जितेंद्र कुमार ने कहा कि बेटी की शादी आज थी, लेकिन उसकी मां ने ही सब उजाड़ दिया। इतना कहते ही जितेंद्र की आंखें भर आईं और आवाज कांपने लगी। पुलिस की 3 टीमों फरार सास-दामाद की तलाश कर रही हैं। सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि मंगलवार को दामाद का फोन कुछ देर के लिए चालू हुआ। पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की लोकेशन कहां की है?
अलीगढ़ में सास को भगाने वाले दामाद ने ससुर से कहा, “अब यह मेरी है”
---विज्ञापन---◆ ससुर ने बताया : “दामाद ने कहा वह तुम्हारे साथ 20 साल रही, अब वह मेरे साथ रहेगी”#Aligarh | #UttarPradesh | Aligarh | Uttar Pradesh pic.twitter.com/TU4U64LKOo
— News24 (@news24tvchannel) April 10, 2025
100 से ज्यादा कैमरे खंगाले
अब शिवानी के पिता का कहना है कि बेटी का कहीं दूसरी जगह रिश्ता तय करेंगे। शादी से पहले राहुल सास के साथ घंटों बातें करता था। 6 अप्रैल को दोनों कपड़ों की खरीदारी के बहाने से फरार हुए थे। इतना ही नहीं, शिवानी की मां घर से साढ़े 3 लाख कैश और 5 लाख के जेवर भी ले गई है। पुलिस कई दफा उत्तराखंड के रुद्रपुर और कासगंज में रेड कर चुकी है। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं। कासगंज रेलवे स्टेशन पर राहुल की मौजूदगी कन्फर्म भी हो चुकी है। इसके बाद भी दोनों का सुराग नहीं है।
यह भी पढ़ें:दामाद संग भागी सास के पति ने लिया यूटर्न, पत्नी को साथ रखने की जताई इच्छा; रखी ये शर्त