---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अलीगढ़ में उपद्रवियों ने राम बारात का रास्ता रोका, लहराई तलवारें, चंडौस में भारी फोर्स तैनात

Aligarh Ram Barat Attack Muslim Miscreants Communal Violence: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में रविवार रात को फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। अलीगढ़ में चंडौस कस्बे में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Oct 16, 2023 17:02
Aligarh Ram Barat Attack Muslim Miscreants Communal Violence
Aligarh Ram Barat Attack Muslim Miscreants Communal Violence

Aligarh Ram Barat Attack Muslim Miscreants Communal Violence: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में रविवार रात को फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। अलीगढ़ में चंडौस कस्बे में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राम बारात निकाली जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बारात चामड़ के मुख्य बाजार में पहुंची तभी मस्जिद से 70-80 युवक तलवारें लहराते हुए निकले और बारात का रास्ता रोकने लगे। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं। पुलिस ने 150 युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इलाके में बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात है।

यह है मामला

अलीगढ़ के चंडौस में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र में राम बारात निकाली जा रही थी। जैसे ही बारात चामड़ के मुख्य बाजार पहुंची तभी मस्जिद से 70-80 युवक तलवारें लहराते हुए निकले और बारात का रास्ता रोकने की कोशिश करने लगे। वहीं आयोजकों ने दावा किया कि राम बारात तय रूट से निकाली जा रही थी। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और तलवारों से राम बारात में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। इसमें कुछ लोग जख्मी हो गए।

---विज्ञापन---

हिंदूवादी संगठनों ने किया पुलिस का घेराव

बवाल की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और बड़ी संख्या में दूसरे थानों से भी पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने कलेक्टर-एसपी का घेराव कर लिया। हंगामा होते देख लोगों ने मुख्य बाजार बंद कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 150 से अधिक युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल घटना स्थल के सीसीटीवी खंगाल रही है। राम बारात रोके जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग थाने पहुंचे पुलिस ने उन्हें समझाकर मामला शांत करवाया।

पुराना है विवाद

बता दें कि चंडौस में पिछले 20 सालों से यह विवाद होता आ रहा है। जिस जगह रामलीला का आयोजन हो रहा है उसके ठीक पास में मस्जिद है। वहीं मस्जिद वाली जमीन पर हिंदू संगठन दावा करता रहा है। 7 साल पहले विवादित जगह पर मुस्लिम पक्ष ने दीवार खड़ी कर दरवाजा लगाने की कोशिश की थी लेकिन मौके पर पहुंचे प्रशासन इसे रुकवा दिया था।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 16, 2023 05:02 PM

संबंधित खबरें