अलीगढ़ से अपने दामाद के साथ भागी सास की नई लोकेशन मिली है। अपने तरह के अलग इस केस में अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो दामाद राहुल पहले फेरी लगाता था। बाद में वह रेल के डिब्बे में यूज होने वाली चेन बनाने का काम करने लगा।
अलीगढ़ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चेन बनाने के सिलसिले में ही राहुल यूपी, गुजरात और उत्तराखंड समेत अन्य कई राज्यों में जा चुका है। यही वजह है कि पहले दोनों की लोकेशन पश्चिम बंगाल फिर गुजरात और अब उत्तराखंड होने की बात पता चली है।
अलीगढ़ में होने वाले दामाद के साथ भाग गई सास…
रोज 20 घंटे फोन पर करता था सास से बात… घंटों अकेले रहते थे साथ.
बेटी की शादी से 9 दिन पहले ही दामाद के साथ भागी लड़की की मां, कैश और ज्वैलरी भी गायब#Aligarh #MarriageNews pic.twitter.com/R2MBu7CrGv---विज्ञापन---— ऋषभ वीरेन्द्र दीक्षित (@RishabhDixit57) April 9, 2025
साइबर एक्सपर्ट की टीम कर रही जांच, बार-बार कर रहे फोन बंद
जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट के टीम की मदद ली जा रही है। साइबर टीम ने फोन सर्विलांस से दोनों की लोकेशन के बारे में पता किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो राहुल बार-बार अपना फोन बंद कर रहा है। किसी तरह घंटों के अंतराल में किए गए कॉल से पुलिस किसी तरह दोनों की लोकेशन के तार जोड़ पा रही है।
राहुल के रिश्तेदारों के फोन भी रडार पर, बचने के लिए दोनों अपना रहे ये तरकीब
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस राहुल के रिश्तेदारों के फोन भी ट्रैक कर रही है। राहुल घर से शेरवानी लेने जाने की बात कहकर निकला था। बताया जा रहा है कि राहुल ने गुजरात में अपने जीजा को फोन कर उनके पास शेरवानी लेने आने की बात कही थी। पुलिस की मानें तो दोनों के पास करीब 5 लाख के आभूषण और तकरीबन 3.50 लाख रुपये नकद हैं। यही वजह है कि दोनों पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं।
#Aligarh-“सिस्टम फाड़ देंगे”बेटी की शादी से पहले दामाद के संग सास फरार,लाखो की नकदी और ज्वेलरी लेकर हुई रफूचक्कर,बेटी का रो-रो कर बुरा हाल,मडराक इलाके की घटना,@aligarhpolice @adgzoneagra @wpl1090 @Uppolice pic.twitter.com/SgKOB0iSUs
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) April 9, 2025
पहले पैसे खत्म होंगे फिर बिकेंगे गहने, पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए बनाया सॉलिड प्लान
बताया जा रहा है कि दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। यूपी पुलिस इस मामले में अन्य राज्यों की पुलिस से भी मदद ले रही है। पुलिस का अंदाजा है कि पहले दोनों के पास मौजूद पैसे खत्म होंगे, फिर वह अपनी फरारी काटने के लिए संभवत: एक-एक कर गहने बेचेंगे। ऐसे में लग सकता है कि दोनों को पकड़ने में अगले कुछ दिन और मशक्कत करनी पड़े लेकिन उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
ये है पूरा मामला, परिजनों को वापस चाहिए अपने पैसे और आभूषण
जानकारी के अनुसार मंडराक के मनोहरपुर गांव से 6 अप्रैल को जितेंद्र की पत्नी अनिता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से भाग गई थी। बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को राहुल और जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले ही दामाद और सास घर से नगदी और शादी के लिए बनवाए आभूषण लेकर भाग गए। शिवानी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि उन्हें राहुंल से अब शादी नहीं करनी है, वह चाहती हैं कि उनकी मां अपने साथ लेकर गए आभूषण और पैसे लौटा दे।
ये भी पढ़ें: सास से पहले किसी और संग भागा था दामाद, अलीगढ़ केस में एक और बड़ा खुलासा