---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अखिलेश यादव को 3 जिलाधिकारियों ने दिया जवाब, मतदाता सूची में लगाया था गड़बड़ी का आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में उन्होंने यूपी के कई जिलों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए वहां के डीएम पर निशाना साधा था। अब इन जिलों के डीएम ने अखिलेश यादव को जवाब दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 20, 2025 08:02
Akhilesh Yadav Vote Chori
अखिलेश यादव ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। Credit- X

Akhilesh Yadav Vote Chori: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पिछले दिनों मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। अब इस मामले पर कई जिलों के डीएम ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब दिया है। डीएम ने अखिलेश यादव के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। डीएम का कहना है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी किए जाने की बात गलत है।

अखिलेश यादव ने लगाए थे आरोप

दरअसल, 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें लिखा था, “चुनाव आयोग जो कह रहा है कि हमें यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गए हलफनामे नहीं मिले हैं, उसे अपने कार्यालय द्वारा दी गई रसीद को हमारे हलफनामों की प्राप्ति के प्रमाण के रूप में देखना चाहिए। इस बार हमारी मांग है कि चुनाव आयोग हलफनामा दे कि हमें भेजी गई डिजिटल रसीद सही है, वरना चुनाव आयोग के साथ-साथ डिजिटल इंडिया भी शक के घेरे में आ जाएगा।”

---विज्ञापन---

वोटर लिस्ट में नाम है दर्ज, आरोप गलत

मंगलवार रात कासगंज के डीएम अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। डीएम ने कहा कि सपा नेता ने जिन वोटरों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया है असल में वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। 7 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। एक वोटर की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी पत्नी द्वारा प्रपत्र 7 भरा गया था, जिसके आधार पर मृतक का नाम हटा दिया गया। अखिलेश द्वारा लगाए गए गलत हैं।

ये भी पढ़ें: वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का पैदल मार्च, राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- पुलिसवाले डलवाते हैं वोट

डीएम बाराबंकी ने भी आरोपों को बताया गलत

इसी तरह बाराबंकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिले के विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी के 2 वोटरों के एफिडेविट प्राप्त हुए थे, जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने की बात कही गई थी। डीएम बाराबंकी ने बताया कि मामले की जांच की गई तो सच सामने आया है। जांच करने पर पता चला कि उपरोक्त वोटरों के नाम पर वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: संसद के बाहर कौन सी लिस्ट लेकर पहुंचे अखिलेश यादव? राहुल के बाद सपा मुखिया ने EC पर उठाए सवाल

जौनपुर और कासगंज डीएम ने भी दिया जवाब

अखिलेश यादव ने जौनपुर और कासगंज में भी वोटर लिस्ट से कुछ लोगों के नाम पर काटे जाने का आरोप लगाया है। जब इन आरोपों की दोनों जिलों के डीएम ने जांच की तो वो गलत निकले। इसके बाद डीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स से पोस्ट कर अखिलेश को उनके आरोपों का जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें: Video: अपना फोन खोलकर सबको क्या दिखाने लगे अखिलेश यादव? EC पर लगाया बड़ा आरोप

First published on: Aug 19, 2025 11:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.