समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित बयान दिया। यूपी के मुरादाबाद पहुंचे सपा सांसद रामगोपाल यादव ने गुरुवार को उन पर जातिसूचक टिप्पणी की। उन्होंने व्योमिका सिंह की जाति बताई।
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है। पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने वाली व्योमिका इस वक्त सुर्खियों में हैं। इस बीच सपा सांसद रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की।
यह भी पढे़ं : रील्स बनाते समय ऐसे कपड़े…नजरें झुक जाती हैं, SP सांसद राम गोपाल यादव संसद में बोले-रोक लगे
रामगोपाल यादव ने बीजेपी को साधा निशाना
रामगोपाल यादव ने बिलारी तहसील में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा अपना लाभ लेना चाहती है, दुनिया चाहे मरे या जिए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे समझौता करवा दिया है, जैसे भारत और पाकिस्तान उसके नौकर हों। अब यह कुछ भी कहते रहे, लेकिन दुनिया ने तो देख लिया है।
तिरंगा यात्रा पर कसा तंज
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी इज्जत मिट्टी मिल गई। इस मौके पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, सांसद रुचि वीरा, विधायक नासिर कुरेशी, विधायक नवाब जान मौजूद रहे।
यह भी पढे़ं : ‘हादसे तो होते रहते हैं…’ हाथरस कांड पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव