---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘अगर कोई बुलाएगा तो हम बिहार जाएंगे’, Bihar Election पर बोले अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार योगी सरकार पर निशाना साधा है। लखनऊ में एक प्रेस वार्ता ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी और योगी सरकार पर खूब सवाल उठाए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 15, 2025 16:44
अखिलेश यादव

यूपी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता सरकार पर जमकर निशाना साधा। फेसबुक पेज बैन होने पर अखिलेश ने कहा कि मैंने अपनी फेसबुक अकाउंट से कोई ऐसा एब्यूज कंटेन्ट नहीं डाला। बीजेपी वाले एआई के जरिये क्या क्या करते है। सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि BJP वाले निगेटिविटी फैलाने के लिए डिजिटल का प्रयोग कर रहे हैं। बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा अगर कोई बुलाएगा तो हम बिहार जाएंगे।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में बड़े पैमाने में जमीनों को लूट हो रही हैं। अभी तक किसी को सिलेंडर नहीं मिला है और सरकार प्रीपेड मीटर लगा रही है सरकार ने अपनी जेब को भरने के लिए प्रीपेड मीटर लगवा रही हैं। अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में कृषि मंत्रियों की नहीं चल रही है। उनको यही नहीं पता की खाद आनी कहां से है।

---विज्ञापन---

हाल ही में जमानत पर बाहर आए सपा नेता की सुरक्षा के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि उन्हें (आजम खान) को सुरक्षा मिलनी चाहिए। हालांकि खुद आजम खान ने ही अपनी सुरक्षा पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अखिलेश यादव की बैठक, बोले- ‘फर्जी एनकाउंटर से नहीं सुधर रही कानून व्यवस्था’

---विज्ञापन---

सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि सरकारी अस्पताल में दिखाने मत जाना। जिनका ऑपरेशन नहीं होना है वो ऑपरेशन थिएटर में पहुंच जा रहे हैं। कहा कि हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी सिविल अस्पताल में एडमिट थे। बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।

किसानों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये सरकार कुछ दिनों में कहेगी कि खाद राष्ट्रीय समस्या है। नेताजी की सरकार में सबसे ज्यादा बजट किसानों के लिए था। आज किसानों की मदद करने वाला कोई नहीं है।

इसके अलावा अखिलेश यादव में यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस सुरक्षा के लिए है या जान लेने के लिये? कन्नौज में एक दुःखद वाक्या हुआ। दसवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चा पुलिस की डर से काली नदी में कूद गया।

यह भी पढ़ें: रायबरेली कांड को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर हमला, कहा- CM योगी ने पीड़ित दलित परिवार पर बनाया दबाव

First published on: Oct 15, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.