UP By Election 2024: उत्तरप्रदेश में उपचुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा। सपा के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने ये दावा कर गुलाबी ठंड के मौसम में अचानक सियासी पारा बढ़ा दिया है। अखिलेश यादव के विधायक ने चुनाव की तारीख बदलने को लेकर और मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर भी बड़ी बात कही है।
हाजी रफीक अंसारी मेरठ शहर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीते या हारे, योगी का जाना तय है। हम चुनाव जीतेंगे और योगी हटेंगे। ये पूछने पर कि ये बात कहां से पता चली तो उन्होंने कहा कि हवाओं का रूख बता रहा है। प्रदेश और देश के सियासी माहौल में सीएम योगी को हटाने की चर्चा आम है लेकिन चुनाव के नतीजों का इंतजार कीजिए, बाकी तस्वीर अपने आप साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP ने 40 बागियों को निकाला, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा एक्शन
बीजेपी के इशारे पर बदली गई तारीख
यूपी उपुचनाव की तारीख बदलने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर ही तारीख बदली गई है। सियासत में ऐसा कभी नहीं हुआ। बीजेपी हार से डरी हुई है। इसलिए तारीख बदलवा रही है, ताकि बीजेपी के बड़े नेता वहां आ सकें और कार्यक्रम कर सकें, लेकिन कोई भी आए और जाए कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
रफीक अंसारी ने कहा सपा का गठबंधन चुनाव जीतेगा और जनता ये चुनाव जिताएगी। बीजेपी राज में प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती और अपहरण को बढ़ावा मिल रहा है। वहीं मीरापुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां से पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु मैान में हैं उन पर कोई आरोप हो तो बताइए। हमारे गठबंधन में जब जयंत चौधरी थे तो गठबंधन जीता था, इस बार भी गठबंधन ही जीतेगा। जनता को पुराना हिसाब भी बराबर करना है।
ये भी पढ़ेंःझारखंड में BJP ने 30 बागियों को निकाला, पहले चरण की वोटिंग से पार्टी का बड़ा एक्शन