---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

रायबरेली कांड को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर हमला, कहा- CM योगी ने पीड़ित दलित परिवार पर बनाया दबाव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मुद्दे पर एक बार फिर योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था पर फेल हो चुकी है और दलितों के साथ अन्याय पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 13, 2025 20:21

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मुद्दे पर एक बार फिर योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कानून-व्यवस्था पर फेल हो चुकी है और दलितों के साथ अन्याय पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि रायबरेली में दलित युवक की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, लेकिन न्याय दिलाने के बजाय उन पर समझौते का दबाव बनाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को बचा रही है और पीड़ितों को चुप कराने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री का काम न्याय दिलाना है, न कि सच्चाई पर परदा डालना.

---विज्ञापन---

अखिलेश यादव ने इसे पीडीए पर बताया हमला

आज एक बयान जारी करते हुए सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि दलितों और पिछड़ों की आवाज जब उठती है, तब बीजेपी की नींद उड़ जाती है. पीडीए यानि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के गठजोड़ से डरकर बीजेपी जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने में लगी है. अखिलेश ने योगी सरकार के इस कदम को पीडीए पर हमला बताया.

‘राएबरेली की घटना यूपी की खराब कानून व्यवस्था का उदाहरण’

अपने प्रेस नोट में अखिलेश ने कहा कि रायबरेली की घटना यूपी की खराब कानून-व्यवस्था की तस्वीर पेश करती है. जब मुख्यमंत्री खुद पीड़ित परिवार को दबाव में लाने की कोशिश करें तो फिर आम जनता का क्या होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

उच्च स्तरीय जांच की मांग

सपा ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव का यह बयान न केवल बीजेपी पर सीधा हमला है, बल्कि आने वाले चुनावों में पीडीए फार्मूले को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा भी है.

First published on: Oct 13, 2025 08:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.