Uttar Pradesh News: राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान सामने आया है। कुछ दिन पहले अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के नीचे हिंदू सेना की ओर से शिव मंदिर होने का दावा किया गया था। जिसके बाद कोर्ट में भी वाद दायर किया गया था। कोर्ट ने याचिका मंजूर कर तमाम पक्षों को नोटिस जारी किया था। अब मामले में सुमन की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। सुमन ने साफ तौर पर कहा कि ये दरगाह 11वीं शताब्दी की है। इतिहास में इस दरगाह को लेकर पूरी सच्चाई दर्ज है। इस दरगाह में हिंदू राजा भी आते थे, इसका जिक्र भी इतिहास में है। यहां मंदिर होने के दावों के पीछे कोई सच्चाई नहीं है।
यह भी पढ़ें:कर्ज चुकाने के लिए भिखारी की हत्या, बीमा क्लेम पाने के लिए पिलाई शराब; फिर सड़क पर लिटाकर चढ़ा दिया ट्रक
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं। मुसलमान मुगलों के नहीं, बल्कि पैगंबर मोहम्मद के वंशज हैं। इस दौरान सुमन ने 1991 के पार्लियामेंट एक्ट का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि एक्ट में साफ तौर पर प्रावधान किया गया है कि मंदिर की जगह मंदिर और मस्जिद की जगह मस्जिद मानी जाएगी। सुमन ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र भी इस दौरान किया। उन्होंने कहा कि 2022 में भागवत भी हर मस्जिद या दरगाह के नीचे खुदाई करवाने को गलत बता चुके हैं। अजमेर शरीफ की दरगाह दुनियाभर में मशहूर है। यहां बड़ी से बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं।
BIG BREAKING NEWS 🚨 Court accepts the petition claiming Ajmer Sharif Dargah as a Hindu temple.
---विज्ञापन---Court issues notice to Dargah Side.
Hindu Side claims that Om & Swastik symbols were found on windows of Dargah.
“Ajmer Dargah was originally an ancient Sankat Mochan Shiva temple”… pic.twitter.com/cKHHJYp7sY
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) November 27, 2024
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है दरगाह
यहां पर हर साल पीएम की ओर से चादर भिजवाई जाती है। यह दरगाह हिंदू और मुसलमान की एकता का प्रतीक है। ऐसे में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए। इस दरगाह में मुस्लिम समुदाय के बजाय हिंदू अधिक आते हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भी कटाक्ष किया। सुमन ने कहा कि कुछ लोगों को सपने में बाबर और दूसरे मुगल शासक ही दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कांग्रेस की हार की किस नेता ने ली जिम्मेदारी? 10-15 सीटों को लेकर किया ये चौंकाने वाला दावा