Agra Utangan River drowned 11 people: उत्तरप्रदेश में आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आती खेरागढ़ ऊंटगन नदी पर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में 11 लोगों की डूबने की खबर है. इन लोगों के नाम की लिस्ट भी प्रशासन ने जारी कर दी. अब तक रेस्क्यू कर चार लोगों को बाहर निकालकर आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया , एक का इलाज जारी है. वहीं, 7 की तलाश तलाश के लिए राहत बचाव कार्य जारी हैं. एसडीआरएफ, पीएसी आगरा और इटावा की टीमों द्वारा व गोताखोरों की मदद से तलाश कराई जा रही है. आगरा पुलिस कमिश्नर , अपर पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, डीसीपी, एडीएम एफआर और स्थानीय विधायक मौके पर हैं जो राहत बचाव टीम को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP: विसर्जन पर उज्जैन के बाद खंडवा में बड़ा हादसा, तालाब में गिरा ट्रैक्टर-ट्रॉली, अभी तक 13 की मौत
खंडवा में मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा और उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसों पर दुख जताया। एक्स पर ट्वीट किया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के इलाज के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, हादसे में करीब 20-25 लोग डूबने की खबर मिली थी, जिनमें मरने वाले 11 लोगों में 8 बच्चियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, चंबल नदी में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल
मध्यप्रदेश में हुए हादसों पर राहुल गांधी ने जताया शोक
भोपाल, मध्यप्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं, अत्यंत हृदयविदारक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2025
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं। हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने…
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन और खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसों पर शोक जताया। अपने एक्स अकाउंड पर ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि मध्यप्रदेश में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसों में कई लोगों की मौत की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं। हादसों में घायल लोगों की कुशलता और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें: JNU में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो छात्र गुटों के बीच मारपीट
महोबा जिले में नशे में धुत्त युवक की नदी में डूबकर मौत
यूपी के महोबा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नशे में धुत्त युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाल सीएचसी पनवाड़ी ले जाया गया, जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।










