---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आगरा में ‘शाहजहां गार्डन’ का बदल सकता है नाम, मंत्री ने सीएम योगी को लिखा लेटर

Agra News : आगरा में ताजमहल और आगरा किले के बीच बना एक हरा-भरा उद्यान का नाम 'शाहजहां गार्डन' है। आगरा देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कैबिनेट मंत्री बेबी मौर्य ने शाहजहां गार्डन का नाम रानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की मांग को लेकर सीएम योगी को लेटर लिखा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 6, 2025 19:50
Shahjahan Garden and Cabinet Minister Baby Maurya
Shahjahan Garden and Cabinet Minister Baby Maurya

Agra News : आगरा में ‘शाहजहां गार्डन’ के नाम को बदलने के लिए यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बड़ा कदम उठाया है। वह हर हालत में इस गार्डन का नाम बदलना चाहती है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को लेटर भी लिखा है। उन्होंने लेटर में ‘शाहजहां गार्डन’ का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर रखने की मांग की है। जिसके बाद एक बार फिर इस मामले को लेकर आगरा में माहौल गर्माने वाला है।

नाम बदलने से महिलाओं को मिलेगी प्रेरणा

---विज्ञापन---

दरअसल ‘शाहजहां गार्डन’ आगरा जिले में ताजमहल और आगरा किले के बीच बना एक हरा-भरा उद्यान है। बेबी रानी मौर्य ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और शाहजहां गार्डन का नाम रानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की मांग की है। उनका कहना है कि वह आगरा की बेटी हैं और हमेशा महान अहिल्याबाई होल्कर से प्रेरणा लेती रही हैं, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया। यह मुद्दा उनके दिल के बहुत करीब है। इसलिए उन्हें लगता है कि इस उद्यान का नाम बदलने से लोगों, खासकर महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।

दावा, नाम बदलने पर निर्देश किए जारी

---विज्ञापन---

आगरा देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेबी मौर्य का कहना है कि जब हमारे पास इतने सारे ‘रोल मॉडल’ हैं तो उन्हें लगता है कि हमें उन पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और इस तरह के नाम बदलने में कुछ भी गलत नहीं है। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दावा किया कि शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की उनकी मांग पर विचार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्री का दावा है कि उनकी इस मांग का कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया है।

इन जिलों के भी नाम बदलने की उठी मांग

पिछले महीने 29 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग वाले पोस्टर लगे थे। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों के नाम बदलने की भी मांग उठ रही है। इनमें अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़, मैनपुरी का नाम बदलकर मायापुरी, संभल का नाम बदलकर पृथ्वीराज नगर या कल्कि नगर, सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करना शामिल है।

सपा नेता ने बताया फैशन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर चुकी है। विपक्षी दलों ने इन कदमों को लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए रणनीति करार दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शरवेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं का ऐसी मांग करना फैशन बन गया है। भाजपा आम जनता के हित में काम करने में विफल रही है इसलिए इसके नेता ऐसी मांग कर रहे हैं। नाम बदलने और अपनी मांग करने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय भाजपा नेताओं और सरकारों को विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे आम आदमी को फायदा हो सके।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 06, 2025 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें