---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ऋषिकेश में रेव पार्टी के बाद अब वेस्टर्न ड्रेस पर विवाद, क्यों विरोध में उतरा हिंदू संगठन?

उत्तराखंड एक बार फिर विवादों में है। रेव पार्टी से चर्चा में आया ऋषिकेश फिर विवादों में आ गया है। विवाद इस बार वेस्टर्न ड्रेस का है। इसको लेकर हिंदू संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है। पढ़िए ऋषिकेश से अमित रतूड़ी की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 4, 2025 12:42
ऋषिकेश में रैंप वॉक पर विवाद

देवभूमि में उत्तराखंड में एक बार फिर हिंदू सगंठन विरोध में उतर आए हैं। तीर्थनगरी ऋषिकेश में हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। मामला एक मॉडलिंग शो का है। बता दें कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल दिवाली मेले से पहले शहर में मॉडलिंग शो कराने जा रहा है। इस दौरान एक होटल में लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस पहनकर रैंप वॉक का रिहर्सल कर रही हैं। इसी बात पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने आपत्ति दर्ज कराई है। होटल में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि वेस्टर्न ड्रेस में लड़कियों का रैंप वॉक करना ऋषिकेश की पहचान और सनातन संस्कृति के खिलाफ है। कहा कि सनातन धर्म महिलाओं को पूरे वस्त्रों में रहने की सीख देता है और इस प्रकार के आयोजन से समाज की भावनाएं आहत हो सकती हैं। हालांकि अभी तक कार्यक्रम के रद्द होने पर कोई बात नहीं हुई है।

प्रतिभागियों से हुई बहस

हिंदू सगंठन का विरोध काफी बड़े स्तर तक पहुंच गया। कार्यकर्ताओं की रैंप वॉक में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से भी बहस हुई। इस बीच होटल मालिक का पुत्र अक्षत गोयल मौके पर पहुंचा और संगठन कार्यकर्ताओं से बहस करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, प्रदेश में 332 पदों पर हासिल की विजय

आयोजक ने दी सफाई

मामला बढ़ने पर आयोजक ने सफाई दी। कहा कि लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन “मिस ऋषिकेश” चयन के लिए किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि क्लब किसी की भी धार्मिक या सांस्कृतिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पुणे में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी पर छापा, एकनाथ खडसे के दामाद समेत 5 गिरफ्तार

First published on: Oct 04, 2025 12:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.