Noida Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के गिझौद के पास एलिवेटेड रोड पर देर रात एक भीषण हादसे (Noida Accident) में 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार युवती अपने पांच साथियों के साथ पार्टी के बाद परांठे खाने के लिए मुरथल (Murthal) जा रही थी।
और पढ़िए –UP GIS 2023: समिट में पहुंचे IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर, बोले- यूपी में दिखती है विकास की नई तस्वीर
100 से ज्यादा की रफ्तार में थी कार
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी। हालांकि कार के चालक का दावा है कि स्पीड 70 से 80 के बीच थी, लेकिन पुलिस को आशंका है कि कार 100 से ज्यादा की रफ्तार में दौड़ रही थी। हादसे में मरने वाली युवती की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला निवासी भूमिका जादौन के रूप में हुई है। वह यहां निजी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी।
घायलों की हुई पहचान, रात में की थी पार्टी
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में घायलों की पहचान रॉबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक और श्वेता के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि हैचबैक कार में दो युवतियों समेत 6 यात्री सवार थे। प्रतीत होता है कि यह काफी तेज रफ्तार में थे। इसी दौरान चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई।
यह भी पढ़ेंः मुरादाबाद का लड़का बना राजा बाबू, बुलेट पर दिखाए हैरतअंगेज करतब
पीछे बैठी थी भूमिका, सिर में लगीं गंभीर चोटें
बताया गया है कि भूमिका जादौन पीछे बैठी थी। टक्कर के कारण कार का शीशा टूट गया और उसके सिर में गंभीर चोट आईं। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि दोस्तों का एक ग्रुप रात में पार्टी के बाद मुरथल जा रहा था। वे वहां परांठे खाने के लिए जा रहे थे।
और पढ़िए –Shiv Pratap Shukla: 4 बाद विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल के नए गवर्नर, जानें क्या है इनका रसूख?
मुरथल में 24 घंटे खुलते हैं ढाबे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता नोएडा पहुंच गए हैं। उनकी ओर से दी गई तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि यह लापरवाही का मामला है। कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें मुरथल नोएडा से करीब 10 किमी दूर है। जहां 24 घंटे ढाबे खुलते हैं।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By