---विज्ञापन---

बलिया में 43°C तापमान के बाद 54 मौतों पर अखिलेश यादव ने UP सरकार को घेरा, कह दी ये बड़ी बात

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिछले 72 घंटों में 54 लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बलिया के लिए रवाना किया है। हालांकि अभी तक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 18, 2023 18:54
Share :
Ballia News, Ballia heatstroke, Akhilesh Yadav, Brajesh Pathak, UP Health department, UP News

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिछले 72 घंटों में 54 लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल बलिया के लिए रवाना किया है। हालांकि अभी तक सभी 54 मौतों के कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन मामले की जांच के आदेश जारी हो चुके हैं।

अखिलेश यादव बोले- दवाइयां-इलाज नहीं मिला

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण पूरे यूपी में इतने लोगों की जान चली गई है। उन्हें लोगों को हीटवेव के बारे में चेतावनी देनी चाहिए थी। पिछले 6 वर्षों में यूपी में एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया गया है। जो लोग जान गंवा चुके गरीब किसान हैं, क्योंकि उन्हें समय पर भोजन, दवाइयां और इलाज नहीं मिला।

---विज्ञापन---

डिप्टी सीएम ने दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में संचारी रोग के निदेशक डॉ. एके सिंह और निदेशक डॉ. केएन तिवारी को बलिया के रवाना किया गया है। साथ ही साथ बलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी मरीजों की खास निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ब्रजेश पाठक की ओर से कहा गया है कि सभी अस्पतालों में गर्मी से बचाव के इंतजाम किए जाएं।

ये है मौतों का आंकड़ा

बता दें कि बलिया जिला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि 15 जून को 154 लोग भर्ती हुए थे। इस दिन अलग-अलग कारणों से 23 लोगों की मृत्यु हुई थी। 16 तारीख को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिनमें 20 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 17 जून को 11 लोगों की मृत्यु हुई है। अधीक्षक ने बताया कि सभी लोगों की मृत्यु के कारण अलग-अलग हैं। आशंका है कि इसमें लू लगने से बीमार मरीज भी हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 18, 2023 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें