Advance Hotels Booking in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पूरे जोर-शोर से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयरियां चल रही है। जिला प्रशासन का पूरा ध्यान इस समारोह पर लगा हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ही ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी तक होटल की एडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी थी और होटल मालिकों को हिदायत दी थी कि आने वाले 20 जनवरी से 23 जनवरी तक होटल में एडवांस बुकिंग न ली जाए।
होटल में एडवांस बुकिंग का क्या?
जिला प्रशासन का कहना था कि आने वाले 20 से 23 जनवरी तक अयोध्या में भगवान श्री राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस खास मौके पर देश-दुनिया से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होगी। इन महमानों को ठहरने के लिए प्रशासन को होटल में ज्यादा कमरों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में अगर होटल पहले से ही बुक रहेंगे तो प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जिन परिवारों ने पहले से ही शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए होटल में एडवांस बुकिंग है उसका क्या? इन सभी बुकिंग को निरस्त करना होटल मालिकों के लिए एक बड़ी परेशानी बन गई।
यह भी पढ़ें: ‘कबूल है’ बोलने से पहले गिरा दूल्हा, दुल्हन का रो-रोककर बुरा हाल
होटल एसोसिएशन और जिला प्रशासन की बैठक
इसी परेशानी का हल निकालने के लिए होटल एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच बैठक हुई। इस बैठक में घंटों चर्चा के बाद ये तय किया गया कि जिन लोगों ने शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए होटल में एडवांस बुकिंग की है, उसे निरस्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों ने होटल की एडवांस बुकिंग की है, लेकिन पेमेंट नहीं की है उनकी बुकिंग को निरस्त कर दिया जाएगा। ये जारी जानकारी बैठक के बाद होटल एसोसिएशन की तरफ से दी गई है।