Groom Dies on During Wedding Ceremony: मेहमान मौजूद थे, छोटे-छोटे बच्चों में भी जश्न की खुशी थी, 16 श्रृंगार करके दुल्हन बैठी थी, चारों तरफ शादी को लेकर चहल-पहल मची हुई थी, लेकिन ‘कबूल है’ बोलने से पहले ही शादी की खुशी मातम में बदल गई। शादी समारोह के दौरान अचानक स्टेज पर दूल्हा गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में खुशी शोक की चीखों में बदल गई। ये घटना पाकिस्तान के सियालकोट (पंजाब) जिले में स्थित दस्का तहसील की है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Tragedy struck a joyous occasion as a groom unexpectedly passed away during his wedding ceremony in Sialkot's Daska Tehsil, sending shockwaves through the family. 💔 #Sialkot #WeddingTragedy pic.twitter.com/EwIZq6dsxS
---विज्ञापन---— Innovative Impressions (@Inn_impressionm) December 18, 2023
शादी के बीच गिरा दूल्हा
इस वीडियो में शादी के दिन दूल्हा अपने परिवार के लोगों के साथ सोफे पर बैठे दिखाई दे रहा है। वीडियो में बच्चों समेत सभी लोग खुश और चहकते हुए नजर आ रहे हैं, दूल्हा खुश दिख रहा है। सब कुछ ठीक ही चल रहा था तभी अचानक सोफे पर बैठा दूल्हा बिना हिले-डुले आगे की ओर गिर गया। इसके बाद बगल में बैठे परिवार के लोग घबरा गए और दूल्हे को उठाने लगे। इस बीच एक व्यक्ति दूल्हे की नब्ज चेक करता है, जो कि काम नहीं कर रही होती है।
यह भी पढ़ें: Earthquake: जम्मू-कश्मीर की धरती डोली, कारगिल और लद्दाख में आया भूकंप
हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दूल्हे की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिवार का कहना है दूल्हे की मौत के मामले में अभी तक जांच शुरू नहीं हुई है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं, शादी से पहले ही पति की मौत से दुल्हन का रो-रोककर बुरा हाल हो रखा है।